1/7

From Ajay Devgn-era to Saif Ali Khan-Ibrahim, these star kids are the exact carbon copy of their father: पूरी दुनिया ने ‘फादर्स डे’ (Father’s Day) को सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर अपने पिता को इस खास दिन की बधाई दे रहा हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो कर अपने पिता के बारे में प्यार जाता रहे हैं। मालूम हो कि ऐसे में स्टार्स किड्स चर्चा का विषय बन गए है। इन स्टार्स किड्स ने अभी बॉलीवुड में काम भी शुरू नहीं किया इससे पहले वह अपने लुक के चलते सुर्खियों में रहते है। इस लिस्ट में अजय देवगन का बेटा युग, अभिनेता सैफ अली खान का बेटे इब्राहिम, बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का बेटा आर्यन, अरबाज खान का बेटा अरहान जैसे स्टार किड्स शामिल है। यह सभी स्टार किड्स अपने सुपरस्टार पिता कि हूबहू कार्बन कॉपी है। आज हम ‘फादर्स डे’ के खास मौके पर आपके लिए ऐसी ही कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं। देखें- (फोटो साभार- @ google)
2/7

अरबाज खान और अरहान खान (Arbaaz Khan and Arhaan Khan)
3/7

सैफ अली खान और इब्राहिम (Saif Ali Khan and Ibrahim)
4/7

File
5/7

अजय देवगन और युग देवगन
6/7

बॉबी देओल और बेटा आर्यमान
7/7

अनिल कपूर और बेटा हर्षवर्धन