माह फरवरी 2023 की ग्रहस्थति

Loading

माह फरवरी 2023 की ग्रहस्थति, विशेष योग, पर्व और मुहूर्त :-
ज्योतिषाचार्य पं0 नारायणशंकरनाथूराम व्यास,
कोतवाली बाजार जबलपुर ;1ध्4द्धम0प्र0;1ध्2द्ध
मो0नं0 098266-21998

फरवरी 2023 का आरंभ माघ शुक्ल एकादशी संवत 2079 को होगा, माघ शुक्ल पूर्णिमा रविवार दिनांक 05 फरवरी को शुक्ल पक्ष की समाप्ति होगी। सोमवार 06 फरवरी को आरम्भ होने वाला फाल्गुन मास का कृष्ण पक्ष होगा, जिसकी समाप्ति फाल्गुन कृष्ण अमावस्या सोमवार दिनांक 20 फरवरी को होगी। अमांत परंपरा वाले क्षेत्रों जैसे- गुजरात, महाराष्ट्र तथा दक्षिण भारत में इसे माघ मास का कृष्ण पक्ष माना जावेगा। मंगलवार 21 फरवरी को आरम्भ होने वाला फाल्गुन मास का शुक्ल पक्ष होगा, जिसकी समाप्ति फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार दिनांक 7 मार्च को होगी। फरवरी माह की समाप्ति मंगलवार फाल्गुन शुक्ल नवमीं दिनांक 28 फरवरी को होगी।
।। अयन गोल और ऋतु ।।
इस मास सूर्य उत्तरायण की यात्रा पर दक्षिण गोल में रहेगा, पूरे मास शिशिर ़ऋतु का प्रभाव रहेगा।
।। दिनमान ।।
मास के प्रारंभ में सूर्योदय 6 बजकर 30 मिनिट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 30 मिनिट पर होगा, दिन की अवधि 11 घंटे 0 मिनिट है, और रात की अवधि 13 घंटे 0 मिनिट होगी। 28 फरवरी को सूर्योदय 6 बकर 14 मिनिट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 46 मिनिट पर होगा। दिन की अवधि 11 घंटे 32 मिनिट है, और रात्रि की अवधि 12 घंटे 28 मिनिट है, इस महिने दिन की अवधि ता0 1 से 28 तक 32 मिनिट अधिक हो जावेगी, ओर रातेे 32 मिनिट छोटी होंगी।
।। ग्रहस्थिति ।।
इस मास सूर्य मकर राशि में, ता. 13 को 1 बजकर 48 मिनिट दिन से कुम्भ राशि में, मंगल वृषभ राशि में, बुध धनु राशि में ता. 6 को 7 बजकर 7 मिनिट प्रात: से मकर राशि में ता. 27 को 5 बजकर 26 मिनिट शाम से कुम्भ राशि में, गुरू मीन राशि में, शुक्र कुम्भ राशि में, ता. 15 को 6 बजकर 13 मिनिट शाम से मीन राशि में, शनि कुम्भ राशि में, राहु मेष राशि में केतु तुला राशि में भ्रमण करेगा।
।। सूर्य नक्षत्र भ्रमण ।।
मासारंभ में सूर्य श्रवण नक्षत्र में भ्रमण करते हुये ता0 6 को 12 बजकर 14 मिनिट रात से धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करता है, ता0 19 को 3 बजकर 49 मिनिट रात से शतभिषा नक्षत्र में भ्रमण करेगा।
।। गुरू शुक्र तारा ।।
गुरू उदय पूर्व, शुक्र उदय पश्चिम में।
।। पुष्य नक्षत्र ।।
ता0 4 को 9 बजकर 16 मिनिट दिन से ता0 5 को 11 बजकर 52 मिनिट दिन तक पुष्य नक्षत्र रहेगा।
।। पंचक ।।
ता0 19 को 1 बजकर 16 मिनिट रात से ता0 24 को 8 बजकर 5 मिनिट दिन तक पंचक रहेंगें।
विविध मुहूर्त :
विवाह मुहूर्त :- ता. 1, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28.
उपनयन मुहूर्त :- ता. 2, 8, 10, 22, 24.
मुण्डन मुहूर्त :- ता. 3, 4, 10, 15, 24.
कर्णवेध मुहूर्त :- ता. 1, 3, 10, 15.
गृह प्रवेश मुहूर्त :- ता. 1, 8, 11.
गृहारम्भ मुहूर्त :- ता. 10.
।। जैन पर्व ।।
दिगम्बर जैन पर्व :-
ता. 3 को रत्नत्रय व्रत प्रारम्भ।
ता. 4 को दशलक्षण व्रत पूर्ण।
ता. 5 को रत्नत्रय व्रत पूर्ण।
ता. 6 को षोड्षकारण व्रत पूर्ण।
ता. 28 को अष्टान्हिका व्रत प्रारंभ।
ता. 28 को रोहिणी व्रत,
श्वेताम्बर जैन पर्व :-
ता. 4 को पाक्षिक प्रतिक्रमण।
ता. 19 को पाक्षिक प्रतिक्रमण।
ता. 26 को चैमासी अट्ठाई प्रारंभ।
नर्मदा पंचक्रोशी पदयात्रा :- ता. 16 से 20 तक सिद्धनाथ सिद्ध क्षेत्र ;1ध्4द्धनाभिकुण्ड;1ध्2द्ध नेमावर एवं ऋन्द्धनाथ -नाभिपट्टम-जोगा-फतेहगढ़ ;1ध्4द्धरेवोदर यात्रा;1ध्2द्ध हंडिया।
ता. 27 फरवरी से 3 मार्च तक कवेश्वर नर्मदेश्वर ;1ध्4द्धखण्डवा;1ध्2द्ध।
मुस्लिम त्यौहार :-
ता. 5 को जन्म हजरत अली
ता. 19 को शबे मिराज
ईसाई त्यौहार :- ता. 22 को आस वेडनेसडे।
माह फरवरी 2023 के मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस
बुध ता. 01 भद्रा 3 बजकर 20 मिनिट दिन तक, सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से 4 बजकर 35 मिनिट रातअंत तक, जया एकादशी व्रत, भीष्म एकादशी,
गुरू ता. 02 तिल द्वादशी, भीष्म द्वादशी, प्रदोष व्रत,
शुक्र ता. 03 सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से रातअंत तक, गुरू हरराय जयंती,
शनि ता. 04 भद्रा 8 बजकर 59 मिनिट रात से प्रारम्भ, विश्व कैंसर दिवस,
रवि ता. 05 भद्रा 10 बजकर 4 मिनिट दिन तक, सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से 11 बजकर 52 मिनिट दिन तक, माघी पूर्णिमा, स्नानदान व्रत पूर्णिमा, माघ स्नान व्रत नियम समाप्त, संत रविदास जयंती, महाकवि माघ जयंती, सोनकुण्ड मेला,
सोम ता. 06 कवि प्रदीप जयंती,
बुध ता. 08 भद्रा 3 बजकर 39 मिनिट दिन से 4 बजकर 21 मिनिट रातअंत तक,
गुरू ता. 09 संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत
शनि ता. 11 भद्रा 5 बजकर 32 मिनिट रातअंत से प्रारम्भ, सर्वार्थसिद्धि योग 10 बजकर 4 मिनिट रात से रातअंत तक, पं0 दीनदयाल उपाध्याय पुण्य तिथि
रवि ता. 12 भद्रा 5 बजकर 12 मिनिट शाम तक, भानु सप्तमीं, सर्वोदय दिवस
सोम ता. 13 सर्वार्थसिद्धि योग 10 बजकर 3 मिनिट रात से रातअंत तक, श्री जानकी जयंती, सीताष्टमीं, सरोजनी नायडू जयंती,
मंगल ता. 14 गुरू रामदास नवमीं, वेलेनाटाइन डे,
बुध ता. 15 भद्रा 1 बजकर 21 मिनिट दिन से 12 बजकर 33 मिनिट रात तक,
गुरू ता. 16 विजया एकादशी व्रत,
शुक्र ता. 17 व्यतिपात योग 9 बजकर 11 मिनिट रात से प्रारम्भ,
शनि ता. 18 भद्रा 5 बजकर 54 शाम से 4 बजकर 43 रातअंत तक, सर्वार्थसिद्धि योग 3 बजकर 45 दिन से रातअंत तक, व्यतिपात योग 6 बजकर 5 मिनिट शाम तक, प्रदोष व्रत, महाशिवरात्रि व्रत,
रवि ता. 19 गुरू गोलवलकर जयंती, छत्रपति शिवाजी जयंती, गोपाल कृष्ण गोखले जयंती, स्वामी दयानंद बोधोत्सव, लोधेश्वर दिवस ;1ध्4द्धलोधी समाज;1ध्2द्ध
सोम ता. 20 सोमवती अमावस्या,
गुरू ता. 23 भद्रा 6 बजकर 41 मिनिट शाम से 6 बजकर रातअंत तक, सर्वार्थसिद्धि योग 8 बजकर 42 मिनिट दिन से प्रारम्भ, विनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, संत गाडगे महाराज जयंती ;1ध्4द्धरजक समाज;1ध्2द्ध,
शुक्र ता. 24 सर्वार्थसिद्धि योग रातअंत तक, अमृतसिद्धि योग 6 बजकर 41 मिनिट प्रात: से 8 बजकर 5 मिनिट दिन तक, शबरी जयंती,
शनि ता. 25 अवतार मेहेर बाबा जन्मोत्सव,
रवि ता. 26 भद्रा 4 बजकर 48 मिनिट रात से प्रारम्भ, त्रिपुष्कर योग 8 बजकर 8 मिनिट दिन से 4 बजकर 48 मिनिट रातअंत तक, वीर सावरकर दिवस,
सोम ता. 27 भद्रा 4 बजकर 3 मिनिट दिन तक, सर्वार्थसिद्धि योग 8 बजकर 52 मिनिट दिन से रातअंत तक, होलाष्टक प्रारंभ, चन्द्रशेखर आजाद शहीद दिवस,
मंगल ता. 28 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद दिवस,
—0—