The entire Rana family infected, security guards caught everyone
File Photo

    Loading

    अमरावती. शहर के मासोद, परसोडा परिसर में अवैध उत्खनन की नागरिकों की शिकायत पर विधायक रवि राणा ने जिलाधीश पवनीत कौर से चर्चा की है. जिसमें उन्होंने कहा कि नियमों को तांक पर रख यंत्रों से जमीन में गड्ढे, ब्लास्टिंग किया जा रहा है. खणिकर्म विभाग कुंभकर्णी नींद में होने से कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप भी उन्होंने लगाया है. 

    कार्रवाई करें, अन्यथा आंदोलन

    भारी यातायात के कारण गांव की सडके उखड गई है. उत्खनन से हुए गड्ढे पानी भरने से तालाब बन गए है. जिससे जीवित हानि का खतरा संभावित है. ब्लास्टिंग के कारण होनेवाले कंपन से मकानों को दरारे पडने की भी शिकायतें है. जिसके चलते इस अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. अन्यथा जिलाधिकारी कार्यालय पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी इस समय राणा ने दी.

    इस समय उनके साथ जिप सदस्य दिनेश टेकाम, जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, विनोद जायलवाल, पंस सदस्य रश्मी घुले, मीनल डकरे, आशिष कावरे, अजय घुले, सरपंच राजेन्द्र खंडार, सुरज कालबांडे, संजय भलावी, शैलेश कालबांडे, प्रशांत चांभारे, अजय गवली, अविनाश काले, भास्कर धानोरकर, बबन निंभोरकर, बाबाराव वैद्य, संजय अडसड, शेख इरफान शेख अब्बास, सागर कडू, सुशील मेश्राम, मिर्झा अजीम बेग, विजय कडू, फिरोज शहा, सौरभ मेश्राम, शेख आसिफ, अजय बोबडे आदि उपस्थित थे.