
नई दिल्ली: क्रिकेट का उत्सव कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वा संस्करण आज से अरब देश यूनाइटेड अरब अमीरात में शुरू होना वाला है. इस संस्करण का पहला मुकाबला गत सीजन के विजेता मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अबुधाबी (Abudhabi) शेख जायद स्टेडियम में खेला जायेगा.
मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समय अनुसार 7.30 बजे शुरू होना होगा. वहीं शाम सात बजे मैच का टॉस किया जाएगा.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे और दूसरी छोर पर उनके साथ क्विंटन डीकॉक क्रीज पर उतर सकते हैं. सीज़न-12 यानी पिछले फाइनल में खेलने वाले 9 खिलाड़ी इस मैच में उतर सकते हैं. 4 विदेशी खिलाड़ियों में डीकॉक के अलावा कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल मैक्लेनाघन को मौका मिल सकता है. मैक्लेनाघन की जगह लेने के लिए नाथन-कूल्टर नाइल भी रेस में हैं.
चेन्नई टीम को सुरेश रैना और हरभजन सिंह के नहीं होने से झटका तो लगा है, लेकिन माना जा रहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्थिति को संभाल लेंगे. वैसे इन दोनों के नहीं होने से टॉप ऑर्डर में कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं होगा. साथ ही, प्लेइंग इलेवन में कोई ऑफ स्पिनर नहीं होगा. ड्वेन ब्रावो ने घुटने में चोट की वजह से सीपीएल (CPL) के फाइनल में गेंदबाजी नहीं की थी। ऐसे में उनकी जगह सैम करन को मौका मिल सकता है.
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग इलेवन (PLAYING ELEVEN):
मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टन नाइल/मिशेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK): शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसी, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो/सैम करन, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर.