यूपी, गुजरात के चुनावों के कारण येदियुरप्पा को राहत

    Loading

    कर्नाटक के 78 वर्षीय मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को उनके कमजोर हो रहे प्रभाव तथा बीजेपी विधायकों का असंतोष देखते हुए हटाए जाने की चर्चा थी. पार्टी  विधायकों का एक बड़ा समूह नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहा था. इसके बावजूद बीजेपी आलाकमान ने अगले वर्ष मार्च में होने वाले यूपी और गुजरात के विधानसभा चुनावों को देखते हुए येदियुरप्पा को राहत दी.

    अभी बीजेपी कर्नाटक में किसी प्रकार की अस्थिरता या राजनीतिक उखाड़-पछाड़ नहीं चाहती. यदि अधिक उम्र हो जाने या विधायकों के असंतोष की आड़ में येदि को हटाया तो उनका गुट भी पार्टी के लिए परेशानी पैदा कर सकता है. इससे निपटने के लिए समय ठीक नहीं है. पार्टी हाईकमान से येदि को अभयदान मिल गया है. पार्टी के कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है. येदियुरप्पा अपना कार्यकाल पूरा होने तक अर्थात अगले 2 वर्षों तक सीएम बने रहेंगे और सभी के सहयोग से राज्य के विकास पर ध्यान देंगे.