गुजरात में सभी नए मंत्री BJP का मेकओवर

    Loading

    परिवर्तन प्रकृति का नियम है. इंसान का मिजाज और मौसम के तेवर कब बदल जाएं, कोई भरोसा नहीं! गुजरात में सभी मंत्री बदल दिए गए. बीजेपी ऐसा मेकओवर कर अपनी विफलताओं पर परदा डालना चाहती है. कोई शिकायत लेकर आए तो कहा जाएगा कि जिनसे तुम्हें नाराजगी थी, उन सभी को एक झटके में बाहर कर दिया गया. अब हमारा नया शोरूम और उसके हर काउंटर पर नए चेहरे देखो. तुमने फिल्म ‘पटेल ऑन सेल’ देखी होगी, अब भूपेंद्र की सरकार में आधा दर्जन पटेल अपना खेल दिखाएंगे. हमने 4 ओबीसी, 2 ब्राम्हण, 3 क्षत्रिय, 4 आदिवासी 3 दलित और 1 जैन को मंत्री पद देकर चूं-चूं का मुरब्बा बनाया है. रात के बाद दिन आता है.

    बारिश के बाद ठंड और फिर ग्रीष्म का मौसम आता है. पतझड़ में पिछली सरकार के पत्ते झड़ गए. अब नई भूपेंद्र पटेल सरकार को फलते-फूलते देखो. भूपेंद्र को पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल का आशीर्वाद है. बीजेपी के पिटारे में हर तरह का माल है. एक पसंद नहीं आया तो झट से दूसरा हाजिर कर देती है. ये सीएम अच्छा नहीं लगता तो कोई बात नहीं, रिप्लेस कर देते हैं. चाइनीज माल और बीजेपी के सीएम का भरोसा नहीं है कि कितना समय चलेंगे. उत्तराखंड में त्रिवेंद्रसिंह रावत, तीरथसिंह रावत के बाद पुष्करसिंह धामी मुख्यमंत्री बना दिए गए. जैसे जादूगर अपने हैट से कबूतर निकालता है, वैसे ही बीजेपी के जादुई बक्से से नए-नए सीएम निकलते हैं. जिस तरह काफी पहले हास्य अभिनेता असरानी टीवी पर एक इलेक्ट्रिक बल्ब का विज्ञापन करते हुए जोर से कहता था- ‘पूरे घर के बदल डालूंगा’, उसी तरह भूपेंद्र पटेल ने पिछली रूपाणी सरकार के सारे मंत्री बदल कर रख दिए. यह है फुल रिप्लेसमेंट बट नो गैरंटी!