मंत्री ने ज्यादा बीफ खाने की सलाह दी, गौरक्षा की बात करनेवाली BJP क्या कहेगी?

    Loading

    कितनी विचित्र बात है कि गोरक्षा के समर्थन में बढ़चढ़कर आगे रहनेवाली बीजेपी का एक मंत्री बीफ (गोमांस) ज्यादा खाने को प्रोत्साहन दे रहा है. मेघालय की बीजेपी सरकार के पशुपालन व पशु चिकित्सा मंत्री सनबोर शुलई ने राज्य के लोगों से मुर्गे, भेड़, बकरे का मांस या मछली खाने की बजाय बीफ ज्यादा खाने को कहा. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से यह धारणा दूर हो जाएगी कि बीजेपी गौवध पर प्रतिबंध लगाएगी.

    अपने इस मंत्री के बेधड़क बयान पर बीजेपी नेतृत्व का क्या कहना है? उत्तर प्रदेश व राजस्थान में कितने ही लिंचिंग के मामले हुए थे जहां कथित गोरक्षकों ने गाय ले जानेवाले व्यक्ति की पीट-पीटकर जान ले ली थी. पहलू खान का मामला काफी चर्चित रहा था. क्या बीजेपी के नियम-कानून यूपी, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश में अलग हैं और पूर्वोत्तर राज्यों में बिल्कुल अलग? पूर्वोत्तर में बीफ खाने की नसीहत देनेवाले अपने मंत्री पर बीजेपी क्या एक्शन लेगी? क्या वह अपनी राजनीतिक सुविधा के लिए दोहरा रवैया चलने देगी?