bengal-cinemas-to-open-with-performances-by-sushant-singh-rajput-films

Loading

अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत की कथित आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपे जाने से शिवसेना बौखलाई हुई है. उसने कहा कि यह मुंबई पुलिस का अपमान है. महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने जवाब में बिहार सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि उसने नियमों के खिलाफ जाकर काम किया. बिहार सरकार का सीबीआई जांच की सिफारिश करना उचित नहीं था. केंद्र सरकार ने भी सीबीआई जांच की सिफारिश मानकर गलत किया. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि बिहार सरकार के पास केवल जीरो एफआईआर दर्ज करने का अधिकार था. उसे एफआईआर दर्ज कर हमारे पास भेजना चाहिए था लेकिन बिहार पुलिस ने खुद जांच शुरू कर दी जिसका उसे कोई अधिकार नहीं है. जब जांच ही गलत है तो बिहार सरकार सीबीआई जांच की कैसे सिफारिश कर सकती है? महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मामले की छानबीन सीबीआई से कराने की जरूरत नहीं है. मुंबई पुलिस इसके लिए सक्षम है.

जहां घटना घटी हो वहां की पुलिस जांच करती है. महाराष्ट्र में गृह विभाग राकां के पास है. इसलिए शिवसेना नेता संजय राऊत ने गृह मंत्रालय के कामकाज पर निशाना साधते हुए पुलिस की जांच पर उंगली उठाई और पूछा कि सुशांत प्रकरण की जांच में कौन सी कसर रह गई? मुंबई की महापौर व शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने तो यह भी कहा कि यदि सीबीआई अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुंबई आएं तो उन्हें उसी तरह क्वारंटाइन किया जाएगा जिस तरह बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को किया गया था. दोनों राज्यों के बीच जिस प्रकार तनातनी चल रही है, उसे देखते हुए अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट सीबीआई जांच को लेकर मंगलवार को क्या फैसला देता है. इस दौरान ईडी ने भी सुशांतसिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती तथा उसके भाई शोविक से कड़ी पूछताछ की है. यह बात भी सामने आई है कि सुशांत के करोड़ों रुपए उड़ाने में केवल रिया ही नहीं, सीए भी शामिल है. सुप्रीम कोर्ट 11 अगस्त को सीबीआई को जांच सौंपने के बारे में फैसला करेगा. इस दौरान सीबीआई ने पटना एसआईटी (विशेष जांच दल) के साथ बैठक कर मामले की जानकारी ली. पटना पुलिस ने रिया, उसके माता-पिता, भाई आदि पर सुशांत के साथ धोखाधड़ी और खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी. इस दौरान हरियाणा के पीएम मनोहरलाल खट्टर ने भी केके सिंह से मुलाकात कर कहा कि सीबीआई जांच से उन्हें इंसाफ अवश्य मिलेगा. ईडी ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से भी पूछताछ की है.