nishanebaaz-india-pakistan-weather-jammu-kashmir

‘पाकिस्तान से कह दिया जाए- तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं! भारत बिल्कुल ठीक कर रहा है. पाकिस्तान ने कश्मीर के जिन इलाकों पर जबरन कब्जा कर रखा है उन पर भारत का पूरा हक है.

Loading

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दूरदर्शन पर गुलाम कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद, गिलगिट-बाल्टिस्तान के नक्शे के साथ वहां के मौसम का हाल बताना शुरू किया तो पाकिस्तान बौखला गया। उसने भारत के इस कदम को गैरकानूनी बताया।’’ हमने कहा, ‘‘पाकिस्तान से कह दिया जाए- तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं! भारत बिल्कुल ठीक कर रहा है। पाकिस्तान ने कश्मीर के जिन इलाकों पर जबरन कब्जा कर रखा है उन पर भारत का पूरा हक है। कश्मीर के डोगरा राजवंश का उन इलाकों पर शासन रहा। जब महाराजा हरिसिंह ने जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय कर दिया तो यह इलाके भारत के हो गए। पाकिस्तान ने 26 अक्टूबर 1947 को कश्मीर में हमला कर इन क्षेत्रों पर अवैध कब्जा कर लिया। कायदे से समूचा कश्मीर हमारा है। पाकिस्तान ने गिलगिट को अपना 5वां प्रांत घोषित करने की जुर्रत की। भारत ने धारा 370 और 35-ए हटाकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया तो उससे भी पाकिस्तान की जान जल गई जबकि यह हमारा आंतरिक मामला था।’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, जलनेवाले जला करें, दुनिया हमारे साथ है। हमारी संसद का सर्वसम्मत प्रस्ताव है कि समूचा जम्मू-कश्मीर जिसमें पाकिस्तान द्वारा हथियाया गया पीओके भी शामिल है, भारत का अभिन्न अंग है। इसलिए भारत को वहां के मौसम का हाल बताने का पूरा अधिकार है।’’ हमने कहा, ‘‘वैसे सभी जानते हैं कि पाकिस्तान की हवाओं में आतंकवाद का प्रदूषण व्याप्त है। नफरत का वायरस उसे जकड़े हुए है। हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा का जहर वहां की मिट्टी में समा गया है। शांति और सभ्यता की शीतल हवाओं के लिए वहां गुंजाइश ही नहीं बची। फौज के बूटों की धूल इमरान खान के चेहरे पर पाउडर का काम कर रही है।’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, पाकिस्तान कितना भी रोए या बिलबिलाए, भारत को पूरा अधिकार है कि वह हर तरफ के मौसम का हाल मजे से बताए। भगवान राम के पुत्र कुश के कश्मीर से लेकर उनके दूसरे पुत्र लव के लाहौर का हाल भी बताए। सिंध और बलूचिस्तान के मौसम की भी जानकारी दे। यह हमारी वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के अनुरूप है।’’