सरकार को दे दिया शाप, ईडी कार्रवाई पर जया का संताप

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, किसी का शाप या बददुआ नहीं लेनी चाहिए लेकिन किस्मत के लिखे को कौन टाल सकता है! जब किसी का दिल दुखता है या आत्मा कलपती है तो वह शाप दे देता है. अब देखिए न, सपा सांसद जया बच्चन ने केंद्र की बीजेपी सरकार को शाप दे दिया कि आप लोगों के बुरे दिन आने वाले हैं.’’ हमने कहा, ‘‘मोदी देशवासियों की उम्मीद जगाने के लिए कहते थे- अच्छे दिन आएंगे जबकि जया बच्चन ने बीजेपी के लिए ठीक इससे विपरीत बात कही है. किसी के कहने से कुछ नहीं होता, वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है. ईश्वर की मर्जी सर्वोपरि है.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, लगता है कि आप शाप के बारे में कुछ नहीं जानते. दुर्वासा मुनि के शाप से सभी डरा करते थे. क्रोध आते ही वह भयानक शाप दे देते थे. एक बार उन्होंने एक दिव्य पुष्पमाला देवराज इंद्र को दी. इंद्र ने वह माला अपने ऐरावत हाथी को पहना दी. ऐरावत ने सूंड से माला निकालकर पैरों तले कुचल डाली. इससे कुपित होकर दुर्वासा ने इंद्र को भयानक शाप दे दिया. गांधारी ने कौरवों के मारे जाने पर कृष्ण को शाप दिया था कि उनका यादव कुल इसी तरह नष्ट हो जाएगा. 

    इसके बाद प्रभास तीर्थ पर एक दूसरे से लड़ते हुए यादवों की मौत हो गई थी. कपिल मुनि के शाप से राजा सगर के 60,000 पुत्र जलकर भस्म हो गए थे. अपने इन पूर्वजों के उद्धार के लिए भगीरथ स्वर्ग से गंगा लाए थे. श्रवण कुमार की मौत के बाद उनके माता-पिता ने राजा दशरथ को पुत्र वियोग में मृत्यु का शाप दिया था. इस शाप के मुताबिक राम के वियोग से दशरथ ने प्राण त्याग दिए थे. इसलिए किसी के कोसने या शाप देने को हलके में नहीं लेना चाहिए.’’ 

    हमने कहा, ‘‘आप पौराणिक काल की बात कर रहे हैं. तब शाप का असर पड़ता था. कलियुग में ऐसा कुछ नहीं होता. जया बच्चन इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनके बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम पनामा पेपर्स लीक में आया और ईडी ने फेमा कानून के तहत ऐश्वर्या से 6 घंटे पूछताछ की. शेल या मुखौटा कंपनियों को लेकर बच्चन परिवार मुश्किल में है. खुद अमिताभ भी ऐसी 4 कंपनियों में डायरेक्टर हैं इसीलिए जया बच्चन तिलमिला गई हैं.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘जो विपक्ष में रहेगा, वह केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से नहीं बचेगा. फिल्म स्टार्स को चाहिए कि अक्षय कुमार और कंगना के समान मोदी समर्थक बन जाएं.’’