इमरान खान मेरा बड़ा भाई, हाईकमांड की शह पर सिध्दू के बयान

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, लगता है बडबोले नवजोतसिंह सिध्दू को कांग्रेस हाईकमांड की शह है कि जो मन में आए वह बोलो. बेधड़क कितनी ही विवादास्पद बात कहो. अपने बयानों से खलबली मचाते रहो. पहले ही सिध्दू की जुबान कैंची की तरह चलती है ऊपर से पंजाब प्रदेश कांग्रेस के इस अध्यक्ष को हाईकमांड का वरदहस्त मिला हुआ है. करतारपुर यात्रा पर पाकिस्तान गए सिध्दू ने वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया और कहा कि इमरान ने उन्हें बहुत प्यार दिया है.’’ 

    हमने कहा, ‘‘सिध्दू और इमरान दोनों क्रिकेटर रहे हैं इसलिए उनका भाईचारा पुराना है. इसके अलावा इमरान के शपथ ग्रहण में सिध्दू पाकिस्तान गए थे और वहां के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के गले मिले थे जिसे पंजाबी में झप्पी देना कहा जाता है.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सिध्दू की खिंचाई करते हुए कहा कि पहले खुद के बेटे-बेटी को सीमा पर भेजो इसके बाद किसी आतंकवादी देश के प्रमुख को अपना बड़ा भाई कहो. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने टिप्पणी की कि सिध्दू ने एक बार फिर पाकिस्तान प्रेम दिखाया है. यह कांग्रेस की सोची-समझी साजिश है. पात्रा का इशारा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों की खातिर कांग्रेस सिध्दू के जरिए पाकिस्तान से अपनापन दिखा रही है.’’ 

    हमने कहा, ‘‘पंजाब बीजेपी के नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि जब वे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ पाकिस्तान गए थे तो उन्हें लेने कोई नहीं आया था लेकिन सिध्दू से रिश्तों में इतनी गर्माहट क्यों है? कांग्रेस के पाक से रिश्ते जगजाहिर हो रहे हैं. करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान हमेशा सिध्दू को क्रेडिट देता रहा है. पाक सरकार की वेबसाइट में कहा गया कि सिध्दू ने ही इमरान खान को कॉरिडोर खोलने का आइडिया दिया था जिसके बाद यह संभव हो सका.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, बीजेपीवाले कितना ही जले-भुनें लेकिन कांग्रेस हाईकमांड सिध्दू के साथ है.’’