मायावती ने दी सलाह, राहुल करें अपने घर की परवाह

    Loading

     पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, कभी-कभी मुफ्त में भी काम की सलाह मिल जाती है. बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टका सा जवाब देते हुए कहा कि वे दूसरी पार्टियों की चिंता न करते हुए अपना घर संभालें.’’ 

    हमने कहा, ‘‘घर संभालना घरवाली का काम है. राहुल एकाकी हैं तो घर की फिक्र कैसे करेंगे? उनकी हालत ऐसी है कि ना घर तेरा, ना घर मेरा, चिड़िया रैन बसेरा! घर संभालना सिर्फ उनकी मम्मी सोनिया को आता है जिन्हें अपनी सास इंदिरा गांधी के समय से हाउसकीपर के रूप में घर संभालने का पर्याप्त अनुभव रहा है. जब मां की छत्रछाया है तो राहुल घर संभालने की फिक्र क्यों करें?’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, आप मायावती का आशय नहीं समझे. उनका कहना है कि राहुल अपनी पार्टी की चिंता करें, जिसके बारे में कहा जा सकता है कि खंडहर बताते हैं कि इमारत कभी बुलंद थी!’’ हमने कहा, ‘‘ऐसा बिल्कुल मत कहिए. कांग्रेस में बहुत जीवनीशक्ति है, तभी तो 137 वर्षों से बनी हुई है. कभी उसमें गरम दल-नरम दल आए, कभी मोतीलाल नेहरू और मदनमोहन मालवीय की स्वराज पार्टी बनी. लोकमान्य तिलक के बाद गोखले और गांधी तक कांग्रेस का नेतृत्व आया. यह नेहरू-गांधी परिवार की पार्टी है. 

    जिनका परिवार ही नहीं है, वे कांग्रेस को क्या जानें! इसी कांग्रेस में बुजुर्गों की संगठन कांग्रेस बनी और इंदिरा की कांग्रेस(आई) बनी थी. यह नदी की ऐसी धारा के समान है जो चट्टानों के बीच से अपना रास्ता बनाते हुए निरंतर आगे बढ़ती चली जाती है. आज भी कांग्रेस की राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकारें हैं और महाराष्ट्र व झारखंड की सरकार में वह शामिल है. मायावती यदि राहुल से पूछें कि तुम्हारे पास क्या है तो उनका जवाब होगा, मेरे पास मां है.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, बात वहां से शुरू हुई जब राहुल ने कहा कि उन्होंने मायावती के सामने चुनावी गठबंधन की बात रखते हुए उनको यूपी के मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों की जांच के डर से मायावती ने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया.’’ 

    हमने कहा, ‘‘घर-घर में मिट्टी के चूल्हे हैं. सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों और पेगासस के जरिए विपक्षी पार्टियों पर दबाव बना हुआ है. मोदी सरकार ने विपक्ष का हुलिया टाइट करके रख दिया. कोई मोदी से पूछे तो वे कहेंगे कि मेरे पास जांच एजेंसियां और मीडिया है! जहां तक घर संभालने की बात है, कांग्रेस उचित समय पर अपने घर का रिनोवेशन कर लेगी.’’