nishanebaaz-bjp-Pride of success, smile on the face of the leader, increased pride in election victory

कामयाबी ऐसी चीज है जो मनहूसी दूर कर मुस्कुराना सिखा देती है.

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, 4 राज्यों में चुनाव जीतने के बाद से बीजेपी नेताओं के चेहरे पर लगातार मुस्कान नजर आती है. आगे होने वाले चुनावों के लिए भी वे मानकर चल रहे हैं कि मेहनत का मिलेगा मीठा फल, ऐसे ही खिलता रहेगा कमल.’’

    हमने कहा, ‘‘कामयाबी ऐसी चीज है जो मनहूसी दूर कर मुस्कुराना सिखा देती है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि नेता की मुस्कुराहट आधा इंच लंबी है या एक इंच लंबी. वे जनता के प्रति आभार जताते हुए कहते हैं किसी ने अपना बनाके मुझको मुस्कुराना सिखा दिया! मोदी और योगी ने पार्टी में डाल दी है जान, इसलिए बीजेपी नेता-कार्यकर्ताओं के मुखड़े पर मुस्कान! इन नेताओं ने यूपी की चुनाव जितानेवाले जनता को रिटर्न गिफ्ट देते हुए मुफ्त में अनाज देनेवाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. अब 30 सितंबर तक फ्री राशन मिलेगा. यह योजना हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी लागू रहेगी. गरीब की राशन समस्या हल हो जाए तो वह काफी निश्चिंत और खुश हो जाता है. इसीलिए पिछले दिनों टीवी पर फिल्म सितारों ने संदेश देते हुए गीत पेश किया था- फिर मुस्कुराएगा इंडिया, जीत जाएगा इंडिया!’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, नेता अपनी चुनावी सफलता के बाद जनता के बीच जाकर कह सकते हैं- मुस्कराने की वजह तुम हो, गुनगुनाने की वजह तुम हो. जब दूकानदार किसी गरीब को मुफ्त राशन की थैली देगा तो कहेगा- गम नहीं कर मुस्कुरा, जीने का ले ले मजा! बच्चों से भी कहा जा सकता है- मुस्कुरा लाड़ले मुस्कुरा, कोई भी फूल इतना नहीं खूबसूरत जितना है तेरा चेहरा!’’ हमने कहा, ‘‘जनता की जरूरतें पूरी होती रहें तो उसकी जीवनी शक्ति बढे़गी और फिर गीत गूंजेगा- देखो आई मिलन की बेला देखो आई, बन के फूल हर कली मुस्काई!’’