nishanebaaz-ED attaches gifts given to Jacqueline Fernandez by conman Sukesh

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को महंगे-महंगे गिफ्ट दिए थे.

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, ईडी या प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मिली 7 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली. जरा सोचिए, उनके दिल पर क्या बीती होगी?’’ हमने कहा, ‘‘यह कोई मेहनत की कमाई तो थी नहीं. महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को महंगे-महंगे गिफ्ट दिए थे. उसने क्राइम करके पैसा कमाया और हीरोइनों पर लुटाया.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, जेल में रहते हुए सुकेश ने ऐश कैसे किया? जेल में तो अच्छे-अच्छों के होश दुरुस्त हो जाते हैं, सारी हेकड़ी निकल जाती है. भारत की जेल में जाने के भय से तो माल्या भी घबरा रहे हैं. अभिनेता संजय दत्त को भी जेल का कटु अनुभव हो चुका है. अब तो तिहाड़ जेल को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे भगोड़ों का इंतजार है.’’

    हमने कहा, ‘‘फिलहाल बात सुकेश चंद्रशेखर की हो रही है, जिस पर काले धन को सफेद करने या मनी लांड्रिंग का आरोप है. वह खूबसूरत फिल्मी हीरोइनों पर अपार धन लुटाता था. इनमें जैकलीन और नोरा फतेही का भी नाम शामिल है. उसने जैकलीन को शानदार घोड़ा भेंट किया तथा एक महंगा अफ्रीकी तोता भी दिया. गुची जैसे नामी ब्रांड के आइटम भी उपहार में दिए. महंगी डिजाइनर ज्वेलरी, पोशाकें, फुटवियर और न जाने क्या-क्या! वह देता रहा और जैकलीन लेती रही. वह जब चाहे उसे अपने पास जेल में बुला लेता था. जेल अधिकारियों को मोटी रकम देकर सुकेश ने जेल को अपनी आरामगाह बना लिया था.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, सुकेश चंद्रशेखर से नजदीकियां जैकलीन को महंगी पड़ गईं. गिफ्ट तो जब्त हो ही गए, आगे चलकर कड़ी कार्रवाई भी होगी. इससे बाकी हीरोइनों को भी सबक लेना होगा. फिल्म के हीरो से परदे पर नकली रोमांस करें लेकिन किसी शातिर ठग के जाल में न फंसें.’’