Nishanebaaz-maharashtra-to-allow-sale-of-wine-in-supermarkets-stores

महाराष्ट्र सरकार अपनी नई वाइन नीति के तहत अगले वर्ष तक राज्य के वाइन उद्योग को 1,000 करोड़ लीटर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखती है.

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज जल्द ही महाराष्ट्र में पियक्कड़ों की जमात काफी बढ़ जाएगी क्योंकि राज्य सरकार ने किराना स्टोर और सुपर मार्केट में वाइन बेचने की अनुमति देने का फैसला किया है. अब नाशिक के अंगूर और कोंकण की काजू से बननेवाली वाइन खरीदने के लिए किसी शराब की दूकान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टोमैटो केचप के समान किराना दूकान में वाइन की बोतल घर लाई जा सकेगी.’’

    हमने कहा, ‘‘बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति उठाई है. ऐसी ‘घर-घर वाइन वेरी-फाइन’ वाली नीति से लोगों का पीने का शौक बढ़ेगा और ‘झूम बराबर झूम शराबी’ का नजारा देखा जाएगा. पीने के बाद पियक्कड़ गाने लगेगा- ‘मुझको यारो माफ करना, मैं नशे में हूं!’ कोई यह भी कहेगा- ‘तूने आंखों से पिलाई तो हंगामा हो गया!’ कोई पीने के बाद फिल्म अभिनेता गोविंदा के समान गाने लगेगा- मय से मिले, ना साकी से, ना पैमाने से, दिल बहल जाता है मेरा आपके आ जाने से. कोई व्यक्ति हरिवंशराय बच्चन की कृति मधुशाला की पंक्तियां सुनाने लगेगा- मंदिर-मस्जिद खूब लड़ाते, मेल कराती मधुशाला!’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, अभी महाराष्ट्र में 70 लाख लीटर वाइन की बिक्री होती है. महाराष्ट्र सरकार अपनी नई वाइन नीति के तहत अगले वर्ष तक राज्य के वाइन उद्योग को 1,000 करोड़ लीटर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखती है. शराब पर 10 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी है इसलिए अनुमान लगाइए कि वाइन की दूकानों और सुपर मार्केट से बिक्री शुरू हो जाने के बाद सरकार को कितनी आमदनी होगी. आघाडी सरकार कमाई के मामले में भी आघाड़ी या अग्रिम मोर्चे पर होगी.’’

    हमने कहा, ‘‘एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रेरणा से यह वाइन क्रांति हो रही है. सरकार के फैसले का बचाव करते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि विरोधियों को समझना चाहिए कि वाइन और शराब में जमीन-आसमान का फर्क है. सरकार के इस फैसले से राज्य के अंगूर और काजू उत्पादक किसानों की आमदनी में इजाफा होगा.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज सरकार अपने मन की करेगी. आप अपने दिल को तसल्ली देने के लिए सिर्फ यह शेर सुन लीजिए- उसकी बेटी ने उठा रखी है दुनिया सिर पर, ये तो खैर है अंगूर को बेटा ना हुआ.’’