nishanebaaz-The sound of GST, now the sweet smile will be expensive

यदि हंसी-खुशी और चेहरे पर मुस्कान न हो तो जिंदगी बेजान बन जाए.

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, जीवन में मुस्कुराहट का बड़ा महत्व है. यदि हंसी-खुशी और चेहरे पर मुस्कान न हो तो जिंदगी बेजान बन जाए. आपने गीत सुना होगा- किसी ने अपना बना के मुझको मुस्कुराना सिखा दिया. बच्चे से भी कहा जाता है- मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा, कोई भी फूल इतना नहीं खूबसूरत जितना है ये मुखड़ा तेरा, मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा!’’

    हमने कहा, ‘‘मुस्कुराने पर इतना जोर मत दीजिए. आपकी मोहक मुस्कान महंगी पड़ने वाली है. जो लोग अपनी मुस्कान को आकर्षक और लुभावनी बनाने के उद्देश्य से डेंटिस्ट के पास जाते हैं और अपने पीले दांतों को ब्लीचिंग कर एकदम सफेद और चमकदार बनवाते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. कुछ लोगों के दांत ऊबड़-खाबड़ या टूटे होते हैं, वे क्राउन या नकली बत्तीसी लगवा लेते हैं. यह सब काफी महंगा पड़ने वाला है.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, आशिक अपनी माशूका पर दुनिया निसार कर सकता है. उसकी मुस्कान पर मर-मिटने को तैयार रहता है. इसमें क्या सस्ता और क्या महंगा!’’ हमने कहा, ‘‘आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएसटी अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग महाराष्ट्र बेंच ने अपने हाल के फैसले में कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है. अपनी मुस्कान को मधुर बनाने के लिए डेंटिस्ट के पास गए तो बिल में इतना जीएसटी जोड़ देगा.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘डाक्टर को जोड़ने दीजिए जीएसटी, पैसों की खातिर मत बनिए मक्खीचूस, जो न मुस्कुराए, वह होता है मनहूस! हम तो यही कहेंगे- किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है.’’

    हमने कहा, ‘‘जनता से वोट मांगनेवाले नेता के चेहरे पर चिपकी मुस्कान असली है या नकली, इसका पता लगाना टेढ़ी खीर है! इसके अलावा एक दिन में 3 फिल्मों की शूटिंग करने वाली हीरोइन जब 3 अलग-अलग हीरो के साथ नाचती है, इठलाती और कातिलाना अंदाज में मुस्कुराती है तो उस रहस्यमयी मुस्कान की पहचान दर्शकों के लिए भी आसान नहीं रहती.’’