सफल 8 वर्षों पर अभिमान, आखिर कौन हैं मोदी के अष्टप्रधान

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, मोदी सरकार ने सफलतापूर्वक अपने शासन के 8 वर्ष पूर्ण कर लिए. इस दौरान चाहे कांग्रेस की चुनौती हो या कोरोना की, सभी पर मोदी के नेतृत्व में विजय पाई गई. मोदी के कार्यकाल के बारे में आप क्या कहेंगे? उनका यशस्वी और तेजस्वी नेतृत्व किस वजह से है? खासतौर पर 8 वर्ष के आंकड़े को लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?’’ 

    हमने कहा, ‘‘यह फिगर अत्यंत शुभ है. छत्रपति शिवाजी महाराज की कैबिनेट में अष्टप्रधान रहा करते थे. उनके ये 8 मंत्री विविध विषयों के विशेषज्ञ थे और शासन के संचालन में उनकी सहायता करते थे. इसी तरह योगियों को प्राप्त होने वाली सिद्धियां भी 8 हैं. आपने सुना होगा- अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस वर दीन्ह जानकी माता. ये 8 सिद्धियां हैं- अणिमा, महिमा, लघिमा, गरिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, दर्शित्व और वर्शित्व! दुर्गा देवी भी अष्टभुजा हैं. भगवान श्रीकृष्ण और नेताजी सुभाषचंद्र बोस अपने माता-पिता की 8वीं प्रतापी संतान थे.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, वैसे तो मोदी के मंत्रिमंडल में अनेक मंत्री हैं, लेकिन आपकी निगाह में अष्टप्रधान कहलाने लायक चेहरे कौन से हैं?’’ हमने कहा, ‘‘केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी बिसात बिछाने वाले कुशल रणनीतिकार हैं. मोदी-शाह की जोड़ी का कोई जवाब नहीं है. रक्षा मंत्री राजनाथ का साथ भी महत्वपूर्ण है. भारत रक्षाक्षेत्र में मजबूत हुआ है. हम हथियारों को एक्सपोर्ट करने लगे हैं. राजमार्ग और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश में तेजी से वर्ल्ड क्लास महामार्ग और फ्लाईओवर बनवाते चले जा रहे हैं. 

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुशल अर्थशास्त्री हैं. उनके बजट पर सभी की निगाह रहती है. पीयूष गोयल विभिन्न विभाग सफलतापूर्वक संभालते आए हैं. नरेंद्रसिंह तोमर के पास महत्वपूर्ण कृषि विभाग है. खेती ही देशवासियों का पेट भरती है. भरपूर अनाज रहने से ही तो सरकार ने करोड़ों गरीबों को मुफ्त में राशन दिया. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी लकी हैं. उनके रहते ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता. थामस कप में भारत विश्व बैडमिंटन चैम्पियन बना.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, आपने बहुत से नाम बता दिए लेकिन 8 का उल्लेख सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले का नाम लिए बिना पूरा नहीं होगा जो कि तुकबंदी करते हुए कई मजेदार बातें करते हैं.’’