नाइट क्लब का रंग शादी समारोह में राहुल चीनी बाला के संग

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेपाल की राजधानी काठमांडू के नाइट क्लब लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स में पार्टी करते देखे गए. वे वहां अपनी महिला मित्र सुम्निमा उदास की शादी में शामिल होने पहुंचे थे.’’

    हमने कहा, ‘‘जीवन में हंसी-खुशी, आमोद-प्रमोद जरूरी है. इससे मूड फ्रेश होता है. क्या राहुल को लाइफ एंजॉय करने का हक नहीं है? वे 24 घंटे तो राजनीति नहीं कर सकते. संस्कारी पार्टी के बूढ़े नेता नाइट क्लब से दूर रह सकते हैं लेकिन राहुल तो फिर भी यंग और अनमैरिड हैं. वे मजे से गा सकते हैं- चार बज गए हैं लेकिन पार्टी अभी बाकी है. उन पर इस चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ने वाला कि आंटी पुलिस बुला लेगी!’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, आप रैपर बादशाह के गाने की लाइनें दोहरा रहे हैं. आपको पता भी है कि राहुल एक चीनी बाला के संग थे! वह तीखे नैन-नक्श वाली होऊ यांकी एक शातिर महिला मानी जाती है. वह नेपाल में चीन की राजदूत है. उस पर इल्जाम है कि उसने नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को हनी ट्रैप में फंसाया था. शायद ओली खुद ही उसे देखकर गाने लगे होंगे- जब भी कोई लड़की देखूं, मेरा दिल दिवाना बोले, ओले ओले ओले!’’

    हमने कहा, ‘‘राहुल गांधी नफरत की नहीं, प्रेम की राजनीति करते हैं. उनके पूर्वज जवाहरलाल नेहरू ने जब तत्कालीन चीनी प्रधानमंत्री चाऊ एन लाय के साथ पंचशील समझौता किया था तो नारा लगा था- हिंदी-चीनी भाई-भाई! राहुल ने भी प्यार भरी नजरों से हनी ट्रैप लेडी होऊ यांकी को देखा होगा. शायद इस मौके पर नाइट क्लब में शम्मी कपूर की फिल्म चाइना टाउन का गीत बजा होगा- मेरा नाम चिन-चिन चू, रात चांदनी मैं और तू, हैलो मिस्टर हाऊ डू यू डू. चीनी बाला के साथ निकट संबंधों की चीनी वाली मीठी चाशनी बन गई होगी.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, एक समय चीन में प्लेग फैला था तब भारत के डा. द्वारकानाथ कोटनिस ने हजारों चीनियों का इलाज कर उनकी जान बचाई थी. इस पर वी. शांताराम ने ‘डा. कोटनीस की अमर कहानी’ फिल्म बनाई थी. यदि राहुल की वजह से चीन से संबंध सुधर जाएं तो हर्ज ही क्या है?’’ (एजेंसी)