MLA पुत्र से महंगी पड़ी लड़ाई, एयरपोर्ट की रुकवा दी उसने वाटर सप्लाई

    Loading

    पड़ोसन ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज कहते हैं कि सत्ता के सामने सयानापन नहीं चलता. पावरफुल लोग अपना पावर कहीं भी दिखा देते हैं. वे ऐसे मतवाले सांड के समान होते हैं जो अचानक भड़क उठता है और हमला करने के लिए तेजी से लपकता है. इसलिए आग, पानी और वीआईपी से जरा बचकर रहना चाहिए.’’

    हमने कहा, ‘‘इतनी भूमिका क्यों बांध रहे हैं? साफ-साफ बताइए कि माजरा क्या है? किसका गुस्से में पारा चढ़ गया और कौन किस पर बरस पड़ा?’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, आंध्रप्रदेश के विधायक बी. करुणाकर रेड्डी के बेटे अभिनय रेड्डी का रेनीगुंटा एयरपोर्ट के मैनेजर के साथ विवाद हो गया. इसके बाद अभिनय रेड्डी ने एयरपोर्ट और वहां के आवासीय क्वार्टर की वाटर सप्लाई रुकवा दी. लोग एक एक बूंद पानी को तरस गए हैं’

    हमने कहा, ‘‘विधायक, सांसद या मंत्री से भी ज्यादा खतरनाक उनका बेटा होता है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने किसानों को जीप से कुचल डाला था. आंध्रप्रदेश में एमएलए के बेटे ने विमानतल की वाटर सप्लाई रुकवा दी. बाप से ज्यादा तोपचंद बेटा होता है. उसके खून में जवानी का जोश होता है और अपने पिता के पावर की वजह से वह मदहोश होता है. वह अपने सामने सबको गाजर-मूली समझता है. उससे पंगा लेना महंगा पड़ जाता है.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, विधायक पुत्र अभिनय रेड्डी प्रदेश के मंत्री बोत्सा सत्यनारायण के स्वागत के लिए हवाई अड्डी गए थे. वहां एयरपोर्ट मैनेजर सुनील ने अभिनय व उसके सहायक को प्रवेश देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर तीखी नोक-झोंक हुई. इसके बाद एमएलए के बेटे ने अपना पावर दिखाते हुए विमानतल और स्टाफ क्वार्टरो की पानी की आपूर्ति काट दी. अपनी-अपनी ताकत दिखाने से कोई नहीं चूकता. कहावत है कि अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है.’’