यह है अच्छे दिन का वादा, पेट्रोल-डीजल के दाम पाकिस्तान से ज्यादा

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को सुनहरा स्वप्न दिखाते हुए बार-बार कहा था- अच्छे दिन आएंगे! अब देखिए न, कितने अच्छे दिन आ गए. दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपए को पार कर गया, जबकि मुंबई में 115.50 रुपए लीटर है. डीजल दिल्ली में 98.42 तो मुंबई में 106.62 रुपए लीटर है. 1 लीटर पेट्रोल पर 60 रुपए टैक्स वसूला जा रहा है. रोज 30-35 पैसे दाम बढ़ाए जा रहे हैं.’’ हमने कहा, ‘‘महंगाई से लड़ना है तो अपनी कमाई बढ़ाइए. कहावत है- महंगा रोए एक बार, सस्ता रोए बार-बार! जिंदगी भावनाओं से जी जाती है, महंगा-सस्ता सोचकर नहीं. अपनी सोच को हमेशा बड़ी और व्यापक रखिए. महंगाई को सहजता से स्वीकार कीजिए.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, किसान नेता विजय जावंधिया ने जानकारी दी है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल सस्ता है. यद्यपि पाक में पेट्रोल 127.30 और डीजल 112 रुपए प्रति लीटर है परंतु खास बात यह है कि भारत का 1 रुपया पाकिस्तान के 2.32 रुपए के बराबर है. इस हिसाब से देखा जाए तो पाकिस्तान में पेट्रोल की दर 54.97 रुपए और डीजल की दर 42.90 रुपए प्रति लीटर है. यद्यपि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकल गया है, फिर भी वहां की सरकार ने जनता से ऐसी निर्मम टैक्स वसूली नहीं की. वैश्विक बाजार में क्रूड ऑइल की कम हुई दरों का फायदा वहां की जनता को होने दिया.’’ 

    हमने कहा, ‘‘पाकिस्तान की बात मत कीजिए. वहां कोई नेता मोदी जैसा बुद्धिमान और प्रैक्टिकल नहीं है. हमारे यहां 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाए गए. इतने सारे हाईवे बनाए जा रहे हैं. हजारों करोड़ रुपए की लागत से सेंट्रल विस्टा बन रहा है. गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर इन सबके लिए पैसा जुटा रही है. हो सकता है अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष 2024 तक यह सरकार पेट्रोल की डबल सेंचुरी मार दे, तब आप अच्छे दिन का मतलब और भी अच्छी तरह समझ जाएंगे.’’