यही था किस्मत में बदा इमरान खान ने माना खुद को गधा

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, जब अक्ल ठिकाने पर नहीं रहती तो लोग बकवास करने लग जाते हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को न जाने क्या सूझा, उन्होंने अपनी तुलना गधे से कर डाली. 

    उन्होंने ब्रिटेन में गुजारे अपने समय को याद करते हुए कहा कि मैं ब्रिटिश समाज का हिस्सा था लेकिन मैंने कभी उसे स्वीकार नहीं किया. मैंने कभी ब्रिटेन को अपना घर नहीं माना क्योंकि मैं पाकिस्तानी था. मैं जो मर्जी हो कर लूं लेकिन मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता. आज अगर गधे के ऊपर लकीरें खींच दें तो वह जेब्रा नहीं बन जाता.’’ 

    हमने कहा, ‘‘इमरान खान यदि खुद को गधा मानते हैं तो इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है? पाकिस्तान बहुत बड़े पैमाने पर चीन को गधों का एक्सपोर्ट करता है जिन्हें वहां मार डाला जाता है और गधे की अतड़ियों से जिलेटिन निकाला जाता है. साथ ही उसके शरीर के अंगों से कुछ दवाइयां भी बनाई जाती हैं. इमरान के भी चीन से निकट के संबंध थे लेकिन चीन ने उनकी औकात गधे से ज्यादा नहीं समझी.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, गधा बहुत परिश्रमी जानवर होता है, जो ईंट-पत्थर ढोता है. कुम्हार अपने मिट्टी के बर्तन गधे की पीठ पर लाद कर ले जाता है. धोबी के पास कपड़ों का गट्ठा ढोने के लिए गधा होता है. इतने पर भी गधा मूर्ख माना जाता है. पुराने मास्टर जब किसी छात्र पर नाराज होते थे तो कहते थे- गधा कहीं का!’’ 

    हमने कहा, ‘‘दुष्कर्मियों को लोग मुंह काला करके, चप्पल-जूते का हार पहनाकर गधे पर बैठाकर जुलूस निकालते हैं. गधे पर सवारी करनी हो तो एक डंडे में मूली बांध कर उसके सामने कुछ दूरी पर लटका दो. मूली के लालच में गधा सरपट भागता चला जाएगा लेकिन मूली उसके मुंह में नहीं आएगी. नादानी की उम्र को गधापचीसी की उम्र कहा जाता है. इमरान खान भी लंदन में रहते समय प्लेब्वाय थे और नाइट क्लबों में महफिल जमाते थे. 

    उन्होंने ब्रिटिश लार्ड गोल्डस्मिथ की बेटी जेमिमा से पहली शादी की थी जिसे पाकिस्तान की पर्दानशीनी पसंद नहीं आई और उसने इमरान को तलाक दे दिया था. इमरान खान ने कुल 3 शादियां कीं. तीसरी बेगम बुशरा बीवी तांत्रिक थीं लेकिन वे भी इमरान की कुर्सी नहीं बचा पाई. इन अनुभवों के बाद इमरान को आत्मज्ञान हुआ कि वे वाकई गधे हैं.’’