जासूसी में किसी को नहीं छोड़ा, पेगासस का मतलब उड़नेवाला घोड़ा

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘कभी शहर में आए सर्कस की चर्चा होती थी, मसालों में खसखस और पेय में गन्ने का रस लोकप्रिय है. कितने ही लोग बस से सफर करते हैं. सामाजिक व्यवहार में जस का तस का ध्यान रखना जरूरी है. इंजेक्शन लगाते समय डाक्टर नस ढूंढता है लेकिन इन दिनों पेगासस की सभी ओर जिक्र हो रहा है. इसका अर्थ क्या है?’’ 

    हमने कहा, ‘‘जिस तरह, फूटवियर या विंटरवियर होता है वैसे ही कंप्यूटर युग में सॉफ्टवेयर हुआ करता है. इजराइल ने पेगासस नामक सॉफ्टवेयर बनाया है जो जासूसी के काम आता है. यह किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि किसी भी देश की सरकार को बेचा जाता है. इसके जरिए सरकार चाहे जिसकी निगरानी कर सकती है. आरोप है कि भारत में मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, वकीलों, उद्योगपतियों, सोशल एक्टिविस्ट की जासूसी की जा रही है. उनकी बातचीत, संवाद, लेनदेन, गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. मतलब यह है कि कुछ भी गोपनीय, निजी या प्राइवेट नहीं है. पेगासस से ताक झांक की जा रही है. आपका मोबाइल, लैपटाप, कंप्यूटर सब कुछ खंगाला जा रहा है.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, किसी शब्द का कोई न कोई अर्थ अवश्य होता है. बातइए पेगासस शब्द का मीनिंग क्या है?’’ हमने कहा, ‘‘ग्रीक मायथोलाजी या दंतकथा में पेगासस का मतलब उड़नेवाला घोड़ा होता है. बहुत पहले पेट्रोल पम्प पर मोबिल आइल के विज्ञापन में ऐसा पंखों वाला घोड़ा दिखाया जाता था. इसी तरह नाक पर सींग वाले घोड़े की भी कल्पना है जिसे यूनिकार्न कहा जाता है.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, अरबी घोड़ा मशहूर है. महाराणा प्रताप का चेतक घोड़ा अपनी स्वामीभक्ति और युद्ध के मैदान में बहादुरी के लिए मशहूर था. रेस का घोड़ा बहुत तेज भागता है. जब घोड़ा अड़ जाए तो उसे फिराना या गोल घुमाना पड़ता है. टांगे के घोड़े को तो बड़ा बांध देते हैं ताकि वह अगल-बगल न देखे और सीधा भागता चला जाए. यूपी और कोलकाता में घुड़सवार पुलिस है. शादी में दूल्हा घोड़ी पर चढ़ता है. छोटे बच्चों को गाना पसंद है- लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा लेकिन यह उड़नेवाला घोड़ा या पेगासस कहां है? हमने कहा, ‘‘यह मोदी-शाह बता सकेंगे. हमें क्या पता!’’