सोशल मीडिया पर यूजर्स इस खास अंदाज में दे रहे है, टीचर्स डे की बधाइयां- देखें मैसेज

    Loading

    गुरु गोविंद दोहु खड़े काके लागु पायें, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताये। इस दोहे से  बताते गुरु और गोविंद को एक ही जगह खड़ा करते हुए छात्र के उस असमंजस को बयां किया है कि आखिर वह किसे पहले प्रणाम करे। दोहे का अंत गुरु की महिमा का बखान करते हुए कुछ इस तरह होता है कि वह गुरु ही हैं, उन्होंने छात्र को गोविंद के बारे बताया…

    आज 5 सितंबर के दिन हर साल टीचर्स डे मनाया जाता है। यह दिन  भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर देश में मनाया जाता है।

    इस दिन सभी लोग अपने गुरु को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट कर उन्हें सम्मानित करते है।

    इन दिनों सोशल मीडिया पर सभी लोग टीचर्स डे पर खास अंदाज से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर #HappyTeachersDay2021 ट्रेंड कर रहा है। लोग टीचर्स डे की बधाइयां दे रहे है।

    हर किसी के जीवन में गुरु का बहुत महत्व होता है। गुरु हमारे जीवन में जीना सिखाता है।

     शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है!#HappyTeachersDay2021

    — Sanket Bhoyar (@SanketBhoyar8) September 5, 2021

    एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनाते है। आज शिक्षक दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर सभी लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं।