साप्ताहिक राशिफल,  October , 2022

Loading

।। साप्ताहिक राशिफल ।
दिनांक- 09 से 15 अक्टूबर 2022 तक ज्योतिषाचार्य पं0 नारायणशंकरनाथूराम व्यास,
कोतवाली बाजार, जबलपुर ;1ध्4द्धम0प्र0;1ध्2द्ध
मो0नं0 098266-21998
साप्ताहिक ग्रहस्थिति:–
इस सप्ताह सूर्य कन्या राशि में, मंगल वृषभ राशि में, ता. 15 को 5 बजकर 30 मिनिट शाम से मिथुन राशि में, वक्री बुध कन्या राशि में, वक्री गुरू मीन राशि में, शुक्र कन्या राशि में, वक्री शनि मकर राशि में, राहु मेष राशि में केतु तुला राशि में और चन्द्रमा मीन, मेष वृषभ और मिथुन राशि में संचरण करेगा।
ग्रहयोगों का प्रभाव:–
कार्तिक चान्द्रमास में 5 सोमवार और 5 मंगलवार हैं, अत: कुछ प्रान्तों में जल तथा वायु प्रकोप से हानि होगी, कहीं अग्निकाण्ड भी हो सकता है। मुस्लिम देश विशेष में सत्ता संघर्ष बढ़ेगा, ता. 10 अक्टूबर को सूर्य चित्रा नक्षत्र में और ता. 13 को शुक्र चित्रा नक्षत्र में आयेगा, ता. 14 अक्टूबर तक रूई सूत सोना चांदी गुड खांड शक्क्र गेहूं चना तिल तेल नारियल केशर कपूर अनाज में तेजी होगी। ता. 15 अक्टूबर को मंगल मिथुन राशि में आकर रूई गुड खांड शक्कर अलसी अफीम तांबा मंजीठ अन्य लाल वस्तुओं में अच्छी तेजी करता है, सोने में भी तेजी होगी। आसाम, बंगाल, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में बादल चाल वर्षा के योग हैं। मध्य प्रदेश में यत्र तत्र बूंदा बांदी होगी।
पर्व/व्रत/त्यौहार :
रविवार 09 अक्टूबर को- शरद पूर्णिमा, स्नानदान व्रत पूर्णिमा,
सोमवार 10 अक्टूबर को- कार्तिक स्नान प्रारम्भ
मंगलवार 11 अक्टूबर को- करवा चैथ, करक चतुर्थी, संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत

मेष– आधे अधूरे कार्यो के कारण परेशानी हो सकती है, व्यापारियों को मानसिक तनाव की संभावना है,परन्तु हालत जल्दी नहीं सुधरेंगे, छात्रों को सफलता मिलेगी, नौकरी में आकर्षक प्रस्ताव सामने आ सकते हैं, मांगलिक कार्यो शादी विवाह आदि पर विचार होगा, घर गृहस्थी के किसी मामले में आप दुखी हो सकते हैं, परन्तु यह दुख क्षणिक ही होगा, गुमी वस्तु मिलने से विशेष प्रसन्नता होगी।
वृषभ– आप भविष्य को लेकर थोडे़ चिंतित रह सकते हैं, सकारात्मक सोच से सफलता मिलेगी, कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारियों को वहन करना पडे़गा, आमदानी बढ़ने की संभावना है, राजनेताओं को अपने कार्यो से प्रसिद्धि मिलेगी, जितना खर्च होगा, उतना पैसा मिलेगा, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी, कोर्ट कचहरी तथा अन्य कार्य में समय का ध्यान रखना हितकर रहेगा, नौकरी में स्थिति संतोषजनक रहेगी।
मिथुन– आपकी स्थिति बेहतर होगी, आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी, कर्ज की चिन्ताओं सेमुक्ति मिलेगी, परिश्रम का उचित प्रतिफल प्राप्त हो सकता है, अत्याधिक कार्य करने के कारण थकान महसूस हो सकती है, सतुलित भोजन से लाभ होगा, दूसरों की सलाह पर एकदम निर्णय न करें, अन्यथा पछताना पड़ सकता है, कोर्ट कचहरी के मामले आपके पक्ष में आने का योग है, अधिकारी वर्ग का सहयोग लाभाकारी रहेगा।
कर्क– आप अपनी सोच समझ का अच्छा इस्तेमाल करेंगे, वाहन खरीदने का योग है, परिवार की महिला सदस्य की पदोन्नति की संभावना है, शेयर बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनेगी, छात्रों को सफलता मिलेगी, मित्रों के साथ दूर दराज की यात्रा का योग है, जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा, पुराना रोग आपको कष्ट दे सकता है, नई प्रापर्टी की चर्चा चल सकती है, शुभसूचना मिलेगी।
सिंह– इस सप्ताह चुनौतियों पर विजय प्राप्त होगी, आपकी बुद्धि विरोधियों पर भारी पड़ सकती है, सतर्कता के साथ कार्य करें, कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी, आप किसी अनुबंध में शामिल हो सकते हैं, आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, शादी विवाह पर विचार होगा, प्रापर्टी के निर्माण पर खर्च होगा, सप्ताहान्त में नये कारोबार में जहां तक बने निर्णय न करें, खानपान में सावधानी बांछनीय है।
कन्या– कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास का परिचय देंगे, आर्थिक स्थिति में संतुष्टि रहेगी, परन्तु खर्च अधिक होगा, रचनात्मक कार्यो में रूचि रहेगी, नई कार्य योजना की शुरूआत करने के लिये बैंक या कहीं से कर्ज लेना पड़ सकता है, मित्रों का सहयोग रहेगा, आपका यश,तथा सम्मान बढे़गा, मानसिक शांति रहेगी, कामकाज में मन लगेगा, हर क्षेत्र में यश तथा संतोष प्राप्त होगा, कोई अच्छी बात मालुम होगी, जिससे प्रसन्नता होगी।
तुला– धर्म कर्म में खर्च होगा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें, जोड़ों का दर्द और जल संबंधी रोगों से कष्ट हो सकता है, व्यापारी वर्ग को यात्रा करना पड़ सकती है, सप्ताहान्त में परिवार में किसी समारोह की संभावना है, जान पहचान का दायरा बढे़ेगा, किसी आकर्षण में बंध सकते हैं, परीक्षा में उचित सफलता मिलेगी, परिवार के साथ यात्रा की संभावना है, रोगी का ध्यान रखें।
वृश्चिक– निजी संबंधों के प्रति संवेदनशील रहेंगे, शादी विवाह धार्मिक कार्यो में खर्च की संभावना है, खरीदी के कार्यो में सावधानी रखें, उन्नति के मार्ग में बाधा आ सकती है, पुराना पैसा प्राप्त होगा, नये कामकाज पर विचार विमर्श होगा,नौकरी में अधिनस्थ व्यक्ति से परेशानी हो सकती है, मनोरंजन, आमोद प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी, सप्ताह के अंतिम दिनों भागदौड़ का स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
धनु– आर्थिक कामकाज मेंउतार चढ़ाव के संकेत हैं, कुछ निराशा का सामना हो सकता है, महत्वपूर्ण फैसला करने में देरी कर सकते हैं, प्रयास और लगन से अन्त में सफलता मिलेगी, आपको अपने निर्णय पर अड़िग रहना चाहिये, दाम्पत्य जीवन मेंमधुरता रहेगी, आज तक जो योजना दूसरों के असहयोग से अटक रही थी, उसे पूरा करने में दोस्तों का साथ मिलेगा, रिश्तों में मधुरता आयेगी, रोगी का स्वास्थ्य सुधरेगा।
मकर– दिनचर्या में लापरवाही से स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है, शारीरिक श्रम उतना ही करें, जितना शरीर साथ दे, मानसिक शांति के लिये योग और आध्यात्मिकता से जुड़ सकते हैं, सप्ताह के मध्य पेट संबंधी कष्ट हो सकता है, सगे संबंधी या पुत्र का विदेश या घर से दूर जाने का योग बनेगा, आमदानी बढे़गी, रहन सहन पर खर्च होगा, लापरवाही न करें, थोडे़ लाभ मेंं भी संतोष का अनुभव होगा।
कुम्भ– मानसिक परेशानी का सामना हो सकता है, पिता या किसी पूज्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, समय पर इलाज करायें, कार्यक्षेत्र में महत्वाकांक्षी साबित होंगे, लक्ष्य का योग है, प्राप्ति तत्परता से लाभ प्राप्त होगा, धर्म कर्म और पूज्य लोगों के कार्यो में खर्च होगा, नया वाहन खरीदने के लिये धन की व्यवस्था करना होगी, राजकीय मामलों में गंभीरता से निर्णय लें, प्रापर्टी के कार्यो में नये सिरे से विचार की स्थिति बनेगी।
मीन– सफलता प्राप्त करने के लिये सकारात्मक दृष्टिकोण अपनायें, गलत लोगों से सावधान रहें, कुछ लोग आपको हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, रोजगार की प्राप्ति के लिये नये अवसर प्राप्तहोंगे, दुविधाजनक स्थिति से बचना चाहिये, आत्म विश्वास बनाये रखें, सोच समझकर निर्णय करने से लाभ होगा, यात्रा उपयोगी रहेगी, अनपेक्षित धन व्यय हो सकता है, जो पैसा दूसरों से मिलना है, वह इस सप्ताह के अंतिम दिनों में मिल सकता है।