NCP Chief Sharad Pawar rejected the demand for resignation of Nawab Malik, said – Arrest is politically motivated, being a Muslim, the name is being linked to Dawood
File Photo

शरद पवार का राजनीतिक कार्यकाल बाकि नेताओं की तुलना में काफी सुर्खियों में रहा है।

  • राजनीति के चाणक्य शरद पवार की कहानी
  • मिलिए साधारण कार्यकर्ता शरद पवार से

Loading

Sharad Pawar Birthday: महाराष्ट्र की राजनीति का अहम हिस्सा माने जाने वाले  शरद पवार 80 साल के हो रहे हैं। आज सुबह से ही उन्‍हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर आज सुबह से शरद पवार ट्रेंड हो रहे है। राजनीति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद साहब का महत्वपूर्ण स्थान है। उनका जन्म 12 दिसंबर, 1940 को महाराष्ट्र के बारामती ग्राम में हुआ था। उनका असली नाम शरदचंद्र गोविंदाराव पवार है। उनके माता-पिता को ग्यारह संता थे शरद पवार इन सब में काफी होशियार थे। उनके पिता गोविंद राव पवार किसान सहकारी बैंक में कार्यरत थे तो वहीं उनकी मां घर संभालने के साथ-साथ बारामती में  काम करती थीं। 

राजनीतिक करियर की शुरुआत पुणे से हुई 

शरद पवार ने बारामती में  हाईस्कूल तक की पढ़ाई पूरी की, इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए पुणे चले गए। कॉमर्स की पढ़ाई करने के साथ ही वह वहां पर कांग्रेस से जुड़े और यहीं से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ। 

 शरद पवार को बचपन से ही राजनीति और सामाजिक कार्य में रूचि थी और उन्हें समय-समय पर मौका भी मिला।

पर्सनल लाइफ 

शरद पवार ने पूर्व क्रिकेटर सदू शिंदे की बेटी प्रतिभा पवार से शादी की। इनकी शादी  1 अगस्त 1967 को हुई थी। इसके बाद सुप्रिया सूले के जन्म हुआ। सुप्रिया सूले यह शरद और प्रतिभा की एकमात्र संतान है। 

पिता के नक्शे कदम पर सुप्रिया 

भले ही शरद पवार की बेटी सुप्रिया सूले उनके मार्गदर्शन से राजनीति में उतरकर लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।  

शरद पवार (Sharad Pawar) के भतीजे अजित पवार भी राजनीति में सक्रिय हैं।  अक्सर वो शरद के नक़्शे कदम पर चलते नजर आते है।