transferred

    Loading

    मुंबई: 30 साल से एक ही पोस्ट पर ठीया जमाकर कर बैठी बीएमसी प्रशासनिक अधिकारी चित्रा पंडित (Chitra Pandit) का आखिरकार ट्रांसफर (Transfer) हो गया। हालांकि ट्रांसफर के बाद भी वे अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में ऐसे कई अधिकारी हैं जो एक ही स्थान पर वर्षों से जमे हुए हैं। बीएमसी (BMC) की सत्ताधारी पार्टी के रसूख के दम पर उनका ट्रांसफर ही नहीं किया जाता है।

    बीएमसी में प्रशासक बैठने के बाद अब ऐसे अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। 6 अप्रैल को बीएमसी में तीन ऐसे अधिकारियों का तबादला किया गया जो वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए थे। उनमें एक चित्रा पंडित भी हैं। ट्रांसफर होकर एक सप्ताह बीतने के बाद भी उनको रिली‍व नहीं किया जा रहा है।

    जल्द किया जाएगा रिली‍व 

    इस संबंध शहर अभियंता अतुल पाटिल ने कहा कि चित्रा पंडित के स्थान पर जो अधिकरी आए हैं उन्हें कामकाज समझने में समय लग रहा है। चित्रा पंडित का तबादला हो गया है तो उन्हें सिवसेज वर्क्स विभाग में जाना होगा। एक दो दिन बाद उन्हें रिली‍व कर दिया जाएगा।