क्यों मनाया जाता है, ‘विश्व पर्यावास दिवस’ जानें इससे जुड़ी कुछ रोचक बाते

    Loading

    नई दिल्ली : पूरे दुनिया में 4 अक्टूबर को ‘विश्व पर्यावास दिवस’ मनाया जाता है। साल 1985 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस दिन को मनाने की घोषणा की गई थी। हर साल इस दिवस को एक थीम के तहत मनाया जाता है। आज ‘विश्व पर्यावास दिवस’ के इस खास अवसर पर इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें आपको बताने जा रहे है.. 

    विश्व पर्यावास दिवस का उद्देश्य

    इंसानों के मूल अधिकारों की पहचान करना और उसे पर्याप्त आश्रय देना इस दिवस का यह महत्वपूर्ण उद्देश्य है। गरीबी को समाप्त कर बेहतरी के लिए जमीनी स्‍तर पर कार्रवाई करना। देश, दुनिया, कस्बों की स्थिति में सुधार करना। जरूरत के अनुसार हर साल विकास को बढ़ावा देने के लिए यूएन (UN) नई थीम तय करता है। जिससे मूलभूत चीजों में से किसी भी प्रकार की एक चीज की पूर्ति की जा सकें।

    विश्व पर्यावास दिवस 2021 की थीम 

    पूरी दुनिया में हर साल एक खास थीम के अनुसार यह ‘विश्व पर्यावास दिवस’ मनाया जाता है। इस साल यानी 2021 की थीम है, ‘कार्बन मुक्त दुनिया के लिए शहरी कार्रवाई में तेजी लाना।’Accelerating urban action for a carbon-free world’ 

    विश्व पर्यावास दिवस से जुड़ी रोचक बातें 

    1.  इस ‘विश्व पर्यावास दिवस’ को वैश्विक अनुपालन दिवस के रूप में मनाया जाता है। ना ही यह एक सार्वजनिक अवकाश है।

    2. ‘विश्व पर्यावास दिवस’ को मनाने का लक्ष्य पर्यावास को बढ़ावा देने के रूप में अनेक प्रकार की गतिविधि आयोजित की जाती है। 

    3. इसमें केंद्र सरकार, स्थानीय सरकार, नागरिक समाज, निजी क्षेत्र और मीडिया उसके सहयोगियों के रूप में कार्य करते हैं।

    4. बेहतरी के लिए ‘पर्यावास स्क्रॉल ऑफ ऑनर’ भी दिया जाता है। साल 1989 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा यह शुरू किया गया था।

    5. मानव बस्तियों की बेहतरी के लिए पुनर्निर्माण में सहयोग करें और शहरी जीवन के भी बेहतरी के लिए काम करें।