ओलंपिक में एक और मेडल का मौका, ब्रॉन्ज के लिए कल खेलेंगी अंशु मालिक

    Loading

    टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और मेडल जीतने का मौका मिल गया है। रेपेचेज राउंड में खेले गए मैच में 57 किलोग्राम कैटेगरी में अंशु मालिक को अगले दौर में जाने का मौका मिल गया है। दरअसल, पहले दौर में उनकी प्रतिद्वंद्वी इरीना कुराचकिना ने गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में पहुंच गई है। जिसके कारण कल होने वाले ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने का मौका मिल गया है। 

    ज्ञात हो कि, अपने शुरुआती मुकाबले में मौजूदा एशियाई चैंपियन भारतीय पहलवान Anshu Malik बुधवार को मकुहारी मेस्से में महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग में दो बार की विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता बेलारूस की Iryna Kurachkina से 8-2 से हार गईं थी।

    इस हार के बाद भी मलिक के रेपेचेज राउंड के माध्यम से प्रतियोगिता में फिर से प्रवेश करने की उम्मीद बची हुई थी। अगर इरीना  फाइनल में पहुंचती है, तो अंशु को रेपेचेज नियम के तहत दूसरा मौका मिलेगा।

    क्या है रेपेचेज नियम? 

     रेपेचेज नियम उन पहलवानों को मौका देता है जो प्रतियोगिता में जल्दी हार जाते हैं, अगर उनके विजेता को फाइनल में जगह मिलती है तो उन्हें दूसरा मौका मिलता है।