बांग्लादेश टीम (Photo Credits-ICC Twitter)
बांग्लादेश टीम (Photo Credits-ICC Twitter)

    Loading

    ढाका: मुशफिकुर रहीम के करियर के आठवें शतक की मदद से बांग्लादेश ने बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्वति से 103 रन से हराकर अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहली बार वनडे श्रृंखला जीती। बारिश के कारण बांग्लादेश की पारी में दो बार व्यवधान पड़ा। रहीम ने 127 गेंदों पर 125 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल हैं। 

    बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 246 रन बनाये। श्रीलंका का स्कोर 38 ओवर के बाद नौ विकेट पर 126 रन था जब बारिश ने तीसरी बार मैच में व्यवधान डाला। इसके बाद श्रीलंका के सामने डकवर्थ लुईस पद्वति से 40 ओवर में 245 रन का लक्ष्य रखा गया। मतलब उन्हें आखिरी दो ओवर में 119 रन बनाने थे। श्रीलंका ने आखिर में नौ विकेट पर 141 रन बनाये। 

    बांग्लादेश की यह श्रीलंका के खिलाफ किसी भी प्रारूप में श्रृंखला में पहली जीत है। बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने कहा, ”श्रृंखला जीतना अच्छा है लेकिन हमने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला है। हमने लगातार विकेट गंवाये और एक समय 200 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। 

    मुशफिकुर की पारी शानदार थी और महमुदुल्लाह (41) ने भी उपयोगी योगदान दिया। ” बांग्लादेश ने रविवार को पहले मैच में 33 रन से जीत दर्ज की थी। तीसरा और अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। (एजेंसी)