bcci-secretary-jay-shah-arrives-at-ekana-stadium-in-lucknow-ipl-2021

    Loading

    मुंबई: भारत में होने वाले टी-ट्वेंटी विश्वकप पर कोरोना का साया मंडरा रहा है। पहले जहां कोरोना वायरस के वजह से इसे एक वर्ष आगे बढ़ाया गया, वहीं अब देश में इसके आयोजन को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावित ख़तरे को देखते हुए बीसीसीआई इसके स्थानांतरण पर विचार करने लगी है। इसी बीच बोर्ड के सचिव जय शाह ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, भारत में कोरोना का संकट बढ़ता रहा तो विश्वकप यूएई में आयोजित किया जा सकता है।

    शाह ने कहा, “देश में कोविड की स्थिति के कारण, हम भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को यूएई में स्थानांतरित कर सकते हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हम जल्द ही अंतिम कॉल करेंगे।”