Bidra will participate in 'virtual race' to raise funds for people affected by Covid-19

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा कोविड-19 महामारी के प्रभावित लोगों के लिए कोष जुटाने की पहल ‘सनफीस्ट इंडिया रन ऐज वन' में हिस्सा भाग लेंगे।

Loading

नयी दिल्ली. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा कोविड-19 महामारी के प्रभावित लोगों के लिए कोष जुटाने की पहल ‘सनफीस्ट इंडिया रन ऐज वन’ में हिस्सा भाग लेंगे।ऑनलाइन तरीके से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए 99 रुपये का पंजीकरण शुल्क है। इसका आयोजन 15 अगस्त से 15 सितंबर तक होगा। इससे जमा धनराशि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावितों की मदद की जाएगी।

यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में बिद्रा ने कहा, ‘‘ हममें से बहुत से लोग भाग्यशाली हैं कि उनके पास फोन या लैपटॉप हैं। हम घर पर आराम से बैठे हैं। देश भर में अन्य लोग इतने भाग्यशाली नहीं रहे हैं।”

बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले इस निशानेबाज ने कहा, ‘‘ ‘सनफीस्ट इंडिया रन ऐज वन’ अभियान के साथ, हमें उन लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का मौका मिलता है, जिन्होंने अपनी आजीविका खो दी है या आजीविका को खोने का खतरा है।”(एजेंसी)