कनाडा टोरंटो में एमएलबी के आयोजन के लिए तैयार

Loading

टोरंटो. कनाडा सरकार इन गर्मियों में टोरंटो में मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के आयोजन के लिए तैयार है लेकिन कनाडा के अधिकारियों ने बताया कि लीग ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी योजना नहीं सौंपी है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर एमएलबी लीग को दोबारा शुरू करने की स्वीकार्य योजना सरकार को सौंपता है तो उसे उसी तरह का छूट पत्र दिया जा सकता है जैसा नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) को दिया गया है।

लेकिन सरकार ने कहा है कि उसे एमएलबी की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि उसे इस मामले में सार्वजनिक बयान देने का अधिकार नहीं है। एमएलबी ने मंगलवार रात घोषणा की थी कि उसका 60 मैचों का नियमित सत्र खाली स्टेडियम में 23 या 24 जुलाई से शुरू होगा। (एजेंसी)