genoa-has-12-more-coronavirus-cases-taking-total-to-14

Loading

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में कोविड-19 महामारी के मामले बढ़ने के कारण पेशेवर खेल गतिविधियों की वापसी मुश्किल हो गयी है। विक्टोरिया में सोमवार को 75 नये मामले मिले जिसके बाद क्वीन्सलैंड राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमा को बंद कर दिया है। इससे सबसे ज्यादा असर ‘ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल’ पर पड़ेगा। क्वीन्सलैंड के नयी दिशानिर्देश के मुताबिक अगर राज्य की किसी टीम ने विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न की किसी टीम या मेलबर्न का दौरा करने वाली टीम के खिलाफ खेला तो खिलाड़ियों को 14 दिन पृथकवास में रहना होगा।

ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल लीग की 10 टीमें विक्टोरिया से है। इस दिशानिर्देश के कारण पांचवें दौर के छह टीमों के मैच प्रभावित हुए है। लीग के प्रमुख गिलॉन मैलचलन ने आशंका जतायी कि इससे और अधिक मैच प्रभावित होंगे। ‘ नेशनल रग्बी लीग’ पर हालांकि इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसमें विक्टोरिया की सिर्फ एक टीम है। कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से प्रस्तावित बॉक्सिंग डे टेस्ट भी प्रभावित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, ‘‘टेस्ट मैच का आयोजन पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ या दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हो सकता है। दोनों राज्य इस वायरस से ज्यादा प्रभावित नहीं है।”(एजेंसी)