Despite the epidemic, Brazil championship will start in August

Loading

साओ पाउलो. ब्राजील के फुटबाल क्लबों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की कोरोना वायरस महामारी को लेकर दी गयी कड़ी चेतावनी के बावजूद नौ अगस्त से देश की मुख्य चैंपियनशिप आयोजित करने का फैसला किया है। यह शीर्ष स्तर की लीग पहले मई में शुरू होनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने गुरुवार को बयान जारी करके कहा कि दो मुख्य डिवीजनों के 40 क्लबों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में तिथियों और स्वास्थ्य संबंधी उपायों को लेकर सहमति बनी। लीग की शुरुआत हालांकि स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिलने पर ही हो पाएगी। ब्राजील में लगभग 12 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित रहे हैं जिनमें से 55,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यहां कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।(एजेंसी)