इंग्लैंड की क्लेयर कोनोर 233 साल के इतिहास में बनेंगी MCC की पहली महिला अध्यक्ष

Loading

लंदन. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के 233 साल के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष बनने जा रही है जो श्रीलंका के कुमार संगकारा की जगह लेंगी । इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड में महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक कोनोर के नामांकन का ऐलान खुद संगकारा ने बुधवार को आमसभा की सालाना बैठक में किया जो वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हुई थी।

 

कोनोर अगले साल एक अक्टूबर को पद संभालेगी लेकिन क्लब के सदस्यों की मंजूरी पहले जरूरी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण संगकारा का कार्यकाल एक साल के लिये और बढा दिया गया था । कोनोर ने कहा ,‘‘ मैं एमसीसी के अगले अध्यक्ष पद के लिये नामित किये जाने पर बहुत खुश हूं । क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब यह सम्मान।”(एजेंसी)