England coach Silverwood said he had no problem visiting Pakistan

इंग्लैंड 2005-06 से सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर पाकिस्तान दौरे पर नहीं गया है लेकिन पिछले कुछ समय में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दो साल में देश का दौरा करने की उम्मीद जताई है।

Loading

लंदन. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को संक्षिप्त टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करने में ‘कोई समस्या नहीं’ है अगर इसका आयोजन टीम के उपमहाद्वीपीय देश के 2022 के पूर्व निर्धारित दौरे से पहले किया जाता है तो। इंग्लैंड 2005-06 से सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर पाकिस्तान दौरे पर नहीं गया है लेकिन पिछले कुछ समय में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दो साल में देश का दौरा करने की उम्मीद जताई है।

पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान सिल्वरवुड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मेरे लिए यह शानदार है कि इस मुद्दे पर एक बार फिर चर्चा हो रही है। हम दोबारा वहां जाने पर गौर कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर मुझे वहां जाने में कोई समस्या नहीं है।” सिल्वरवुड ने संकेत किए कि उनकी टीम उलट दौरा करने की राह पर है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज पाकिस्तान की सपाट पिचों पर खेलने के लिए बेताब हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी वहां नहीं गया इसलिए वहां आना और विकेटों को देखना अच्छा होगा। और मुझे पता है कि हमारे बल्लेबाज उनकी विकेटों पर खेलने के लिए बेताब हैं।” सिल्वरवुड के बयान से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने ईसीबी से आग्रह किया था कि 2022 दौरे से पहले पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने पर विचार करें। दोनों टीमें अभी इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रही हैं जिसकी शुरुआत बुधवार को मैनचेस्टर में हुई। (एजेंसी)