indian-kabaddi-team-coach-asan-sangwan-to-return-arjuna-award-in-support-of-farmers

सांगवान इस समय भारतीय कबड्डी टीम के कोच हैं।

Loading

भिवानी. भारतीय कबड्डी टीम (Kabaddi Team) के कोच असन सांगवान (Asan Sangwan) ने भिवानी में घोषणा की है कि अगर किसानों की मांग नहीं मानी गई तो वह अपना अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) लौटा देंगे। सांगवान इस समय भारतीय कबड्डी टीम के कोच हैं और उन्हें साल 1994 में भीम अवॉर्ड, साल 1996 में भारत गौरव तथा साल 1998 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

उनका कहना है कि प्रदेश में उनके समय के अर्जुन अवॉर्ड विजेता किसानों के समर्थन में हैं क्योंकि खिलाड़ी किसान परिवारों से आते हैं उनका प्रमुख व्यवसाय खेती है। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि कानूनों को किसान हित में बता रही है, लेकिन किसान इन क़ानूनों का विरोध कर रहे हैं तो सरकार इन कानूनों को किसानों पर जबरन न थोपे।

सांगवान ने कहा कि सरकार ने एक सप्ताह में किसानों की मांग पूरी नहीं की तो वे अपने 8-10 अन्य अर्जुन पुरस्कार विजेता साथियों के साथ वह अपने अवॉर्ड किसानों के समर्थन में सरकार को वापस लौटाने को मजबूर होंगे।(एजेंसी)