KKR

    Loading

    नई दिल्ली: कोरोना तांडव (Coronavirus Pandemic) के चलते रद्द हुए आईपीएल (Indian Premier League 2021) के फिर खेले जाने की खबरों से क्रिकेटप्रेमी बहुत खुश हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दोबारा शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को तगड़ा झटका लगा है।  बताना चाहते हैं कि टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसकी पुष्टि सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की तरफ से की गई है। 

    ज्ञात हो कि पैट कमिंस को साल 2020 की नीलामी में कोलकाता ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिपोर्ट के अनुसार पैट यूएई में होने वाले बचे हुए आईपीएल मैचों के लिए उपलब्ध नहीं करने वाले हैं। जबकि गेंदबाज ने भी इस साल के सीजन में न शामिल होने की कोई वजह नहीं बताई है। 

    वहीं बीसीसीआई ने शनिवार ओ ही यूएई में सितंबर महीने में बचे हुए आईपीएल मैचों को खेलने की इजाजत दी है। कोविड तांडव के चलते ही आईपीएल को इसी महीने रद्द करना पड़ा था। अक्टूबर-नवंबर महीने में भारत में आईसीसी टी-20 विश्वकप खेला जाना है। ऐसे में कई सारी चुनौतियां भी हैं।