BCCI Secretary Jay Shah Announces the hike of match fee for domestic crickters
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2021) के इस सीजन के आयोजन की खबर के बाद से ही क्रिकेटप्रेमी काफी खुश हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल 14 (Indian Premier League) को यूएई में कराने की बात कही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर उसे अब सफलता मिलती हुई दिख रही है। बताना चाहते हैं कि यूएई (UAE) ने अब बीसीसीआई (BCCI) को सितंबर-अक्टूबर महीने में आईपीएल कराने के लिए पूरा सपोर्ट देने पर हामी भर दी है। 

    ज्ञात हो कि गल्फ न्यूज के अनुसार यूएई सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह बीसीसीआई को आईपीएल आयोजन के लिए पूरा सहयोग देगा। दरअसल अपने पिछले अनुभव को देखते हुए बीसीसीआई ने 29 मई को ही आईपीएल के इस सीजन के बचे हुए मैचों को भारत से यूएई कराने का ऐलान किया है। 

    गौर हो कि इससे पहले साल 2014 में आईपीएल का आयोजन यूएई में कराया गया था। साथ ही कोरोना कहर के बीच आईपीएल 13 का भी आयोजन 6 महीने देरी से ही यूएई में हुआ था। इस साल के आईपीएल सीजन का आगाज 9 अप्रैल को हुआ था। लेकिन कोरोना कहर के कारण इसे बाद में स्थगित किया गया।