Virat Kohli
File Photo : PTI

    Loading

    चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल (Indian Premier League) के मैच में आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को लात मारने के कारण आईपीएल (IPL 2021) की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई गई। कोहली ने 29 गेंद में 33 रन बनाये हालांकि वह अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिखे। उनकी टीम ने छह रन से मैच जीता।   

    आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है ।इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।” इस मैच में मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे जबकि नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे।

    आउट होने के बाद जब कोहली को आया था गुस्सा, देखें वीडियो-

     कोहली को जैसन होल्डर ने शॉर्ट गेंद पर डीप में विजय शंकर के हाथों लपकवाया। इसके बाद टीवी रिप्ले में दिखाया गया कि कोहली हताशा में डगआउट में कुर्सी को पैर से मार रहे थे। (एजेंसी)