1/9
जेम्स एंडरसन का जन्म 30 जुलाई, 1982 को इंग्लैंड के लंकाशायर में हुआ था। उनका पूरा नाम जेम्स माइकल जिमी एंडरसन हैं। वह इंग्लैंड के महत्वपूर्ण गेंदबाज के सूचि में आते हैं। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
जेम्स एंडरसन का जन्म 30 जुलाई, 1982 को इंग्लैंड के लंकाशायर में हुआ था। उनका पूरा नाम जेम्स माइकल जिमी एंडरसन हैं। वह इंग्लैंड के महत्वपूर्ण गेंदबाज के सूचि में आते हैं। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
2/9
एंडरसन अपने देश के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक के अपने टेस्ट करियर में 138 मैचों की 257 पारियों में 2।90 की इकॉनमी के साथ खेले हैं। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
एंडरसन अपने देश के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक के अपने टेस्ट करियर में 138 मैचों की 257 पारियों में 2।90 की इकॉनमी के साथ खेले हैं। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
3/9
जेम्स एंडरसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट लेने का है। उन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में कुल 25 बार 5 विकेट लिए हैं, वहीं मैच में 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
जेम्स एंडरसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट लेने का है। उन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में कुल 25 बार 5 विकेट लिए हैं, वहीं मैच में 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
4/9
एंडरसन ने अपने वनडे करियर में कुल 194 मैचों की 191 पारियों में 4।92 की इकॉनमी और 29।22 की औसत से कुल 269 विकेट लिए हैं। जिससे उनकी सफलता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट लेने का है। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
एंडरसन ने अपने वनडे करियर में कुल 194 मैचों की 191 पारियों में 4।92 की इकॉनमी और 29।22 की औसत से कुल 269 विकेट लिए हैं। जिससे उनकी सफलता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट लेने का है। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
5/9
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी जेम्स एंडरसन की तारीफ कर चुके हैं। सचिन के करियर में अगर किसी ने सबसे ज़्यादा बार उनको अपना शिकार बनाया है वह एंडरसन हैं। उन्होंने सचिन को 14 टेस्ट मैचों में कुल 9 बार आउट किया है। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी जेम्स एंडरसन की तारीफ कर चुके हैं। सचिन के करियर में अगर किसी ने सबसे ज़्यादा बार उनको अपना शिकार बनाया है वह एंडरसन हैं। उन्होंने सचिन को 14 टेस्ट मैचों में कुल 9 बार आउट किया है। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
6/9
एंडरसन की गेंदबाजी इतनी शानदार है कि उन्हें 'स्विंग के किंग' के नाम से जाना जाता है। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
एंडरसन की गेंदबाजी इतनी शानदार है कि उन्हें 'स्विंग के किंग' के नाम से जाना जाता है। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
7/9
जेम्स एंडरसन वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। एंडरसन ने साल 2003 में ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ यह हैट्रिक ली थी। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
जेम्स एंडरसन वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। एंडरसन ने साल 2003 में ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ यह हैट्रिक ली थी। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
8/9
जेम्स एंडरसन की सबसे खास बात यह है कि वह दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं, वहीं बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
जेम्स एंडरसन की सबसे खास बात यह है कि वह दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं, वहीं बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
9/9
जेम्स उनके बारे में एक बात जो आपको हैरान कर सकती है, वह यह कि एंडरसन बाएं हाथ से बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)
जेम्स उनके बारे में एक बात जो आपको हैरान कर सकती है, वह यह कि एंडरसन बाएं हाथ से बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। (Photo Credit: jimmya9/Instagram)