स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप : हम्पी ने वैशाली पर आसान जीत दर्ज की, हरिका भी आगे बढ़ी

  • Koneru Humpy, R Vaishali, Women Speed Chess Championships

Loading

चेन्नई. विश्व चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने बुधवार को महिला स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप के तीसरे चरण के पहले दौर में भारतीयों के बीच हुए मुकाबले में युवा ग्रैंडमास्टर आर वैशाली पर 7-3 से आसान जीत हासिल की। भारतीय खिलाड़ी डी हरिका ने भी तातेव अब्राहमयान पर 11.5 – 2.5 से शानदार जीत हासिल की और हम्पी के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयीं। अन्ना उशेनिना (यूक्रेन) और एलेक्सांद्रा कोस्तेनियुक (रूस) भी अंतिम आठ में पहुंच गयीं।

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हम्पी ने फिडेचेस डॉट कॉम टूर्नामेंट में हमवतन खिलाड़ी पर शुरू में बढ़त बनाकर आसान जीत दर्ज की। चेन्नई की यह महिला ग्रैंडमास्टर शुरूआती चरण के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि दूसरे चरण में क्वार्टरफाइनल में हार गयी थी। अन्य मैचों में कैटरीना लागनो ने बिबिसारा असाऊबाएवा को, दुनिया की नंबर एक होऊ यिफान ने मुनकझुल तुरमुंख को जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजुन ने गुने मामाद्जादा को मात दी। (एजेंसी)