Labuschagne advance agreement with Glamorgan

Loading

लंदन. प्रतिभाशाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड की काउंटी टीम ग्लेमोर्गन से अपने करार को 2022 सत्र तक बढ़ा लिया। क्लब से जारी बयान में कहा गया कि दांए हाथ के 25 साल के बल्लेबाज ने 2020 और 2021 सत्र के लिए दो साल का करार किया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा सत्र में हुई देरी के कारण दोनों में यह सहमति बनी कि वह 2020 में वेल्स नहीं आएंगे। बयान के मुताबिक, ‘‘ ग्लेमोर्गन क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मार्नस लाबुशेन नये अनुबंध के लिए सहमत हो गये हैं। उन्होंने अपने करार को 2022 सत्र के अंत कर बढ़ा लिया है।”

उन्होंने 2019 में काउंटी के अपने पहले सत्र में लाबुशेन ने 65 से अधिक की औसत से पांच शतकों के साथ 1,114 रन बनाए थे। लाबुशेन ने कहा, ‘‘ ग्लेमोर्गन के साथ अनुबंध को एक साल के लिए और बढ़ाना आसान निर्णय था। मैं 2020 सत्र के दौरान ग्लेमोर्गन नहीं आने का फैसला किया है , इसलिए मुझे खुशी है कि मैं अगले कुछ वर्षों के लिए क्लब के लिए प्रतिबद्धत रहूंगा।”(एजेंसी)