पाकिस्तान हॉकी में जान फूंकने के लिए ‘फाइव ए साइड’ टूर्नामेंट शुरू करेगा PHF

Loading

कराची. देश की हाकी में जान फूंकने के लिये बेताब पाकिस्तान हाकी महासंघ (पीएचएफ) संभावित निवेशकों को आकर्षित करने और इस राष्ट्रीय खेल को वित्तीय संकट से बाहर निकालने के लिये ‘फाइव ए साइड’ लीग शुरू करने की योजना बना रहा है। इस तरह के टूर्नामेंट में एक टीम में पांच खिलाड़ी होते हैं। यह हाकी का छोटा प्रारूप है। पीएचएफ ऐसे टूर्नामेंट के अलावा सुपर लीग शुरू करने की योजना भी बना रहा है। पीएचएफ के सचिव आसिफ बाजवा ने कहा, ‘‘हम केवल ‘फाइव ए साइड’ हाकी लीग पर ही नहीं बल्कि इस प्रारूप को घरेलू स्तर पर उचित तरीके से शुरू करने पर भी काम कर रहे हैं। ” उन्होंने कहा कि यह नया प्रारूप विश्व में तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है तथा खिलाड़ियों, प्रायोजकों और प्रसारकों को भी लुभा रहा है। पूर्व ओलंपियन बाजवा ने कहा, ‘‘पाकिस्तान हाकी पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय संकट से जूझ रही है और इससे हमारा प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। कोविड-19 महामारी के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ जाने से भी हमें नुकसान हुआ है। ” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद पीएचएफ के कर्मचारियों ने कार्यालय में काम करना शुरू कर दिया है। (एजेंसी)