Loading

न्यूयॉर्क. अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में खेलने वाले पैट्रिक महोम्स, सैकॉन बार्कले और माइकल थॉमस सहित 12 से अधिक खिलाड़ियों ने एकजुट हो कर नस्लीय असमानता के मुद्दे पर लीग को भावुक वीडियो संदेश भेजा है। सत्तर सेकेंड के इस वीडियो को गुरुवार रात को सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर साझा किया गया। इसमें इन तीनों बड़े खिलाड़ियों के अलावा ओडेल बेकहम जूनियर, देशॉन वाटसन, एजेकील इलियट, जमाल एडम्स, स्टीफन गिलमोर और डीएंड्रे हॉपकिंस भी शामिल है।

वीडियो की शुरुआत में थॉमस ने कहा “ जॉर्ज फ्लॉयड की बेरहमी से हत्या को 10 दिन हो गये।” इसके बाद दूसरे खिलाड़ी एक-एक कर के सवाल पूछ रहे है, ‘‘ अगर मैं जॉर्ज फ्लॉयड होता तो क्या होता ?” खिलाड़ियों ने इसके साथ ही कई अश्वेत लोगों का नाम लिया जिनकी हाल के दिनों में हत्या हुई है। खिलाडियों ने एनएफएल से नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की।'(एजेंसी)