RCB vs KXIP: With some shuffling, this could be the playing XI of both teams

Loading

-विनय कुमार

सीज़न 13, 2020 के आईपीएल (IPL T20) के छठे मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से है। आरसीबी(RCB) के कप्तान विराट कोहली और KXIP के के.एल.राहुल आमने-सामने होंगे। RCB और KXIP इस ताज़ा सीजन में एकमात्र मुकाबले में शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंतर ये रहा है कि RCB वो मैच जीत गई थी और KXIP को हार मिली।

KXIP के हौसले बुलंद क्यों ?

बहरहाल, दोनों ही टीम में जोश और दम अबकी बार खूब दिखाई दे रहा है। और, दोनों के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। लेकिन विनिंग इंस्टिंक्ट की नजर से देखें तो क्रिक्रेट की दुनिया के एंग्री यंग मैन विराट कोहली आत्मविश्वास के मामले में बेशक मजबूत है, जिससे KXIP पर दबाव बनाने में कामयाब हो सकती है।

देवदत्त पदिक्कल पर होगी नजर:

क्रिकेट प्रेमियों की नजर आज एक बार फिर उस युवा खिलाड़ी पर होगी जिसमें अपने पहले मैच में सबको हैरान कर दिया था, आरसीबी (RCB) के देवदत्त पडिक्कल। उन्होंने IPL T20 के अपने डेब्यू मैच की ओपनिंग करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया था। 

हां, फिंच से भी काफी उम्मीदें होंगी। कप्तान विराट कोहली के दीवानों को उनसे धमाकेदार पारी का इंतज़ार है। डिविलयर्स ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त पारी खेली थी। गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने भी करिश्मा दिखाया था। 

क्रिस मॉरिस के इस मैच में खेलने को लेकर अभी तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है। उमेश यादव क्या कर पाएंगे देखना होगा। डेल स्टेन से भी काफी उम्मीदें होंगी।

RCB संभावित प्लेइंग इलेवन

एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (C), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (wk), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान के.एल.राहुल विकेटकीपिंग तो करेंगे ही, इस हरफनमौला खिलाड़ी के प्रशंसकों को आज बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आज निकोलस पूरन की जगह क्रिस गेल खेल सकते हैं। और हां, पिछले मैच में गेंदबाज़ी करने में बड़े महंगे साबित हुए क्रिस जोर्डन की जगं मुजीब-उर-रहमान आ सकते हैं।

KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (C, wk), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन / क्रिस गेल, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौथम, क्रिस जॉर्डन / शेल्डन कैटरेल, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।