File Photo
File Photo

Loading

कराची. पाकिस्तानी आलराउंडर शोएब मलिक केवल टी20 प्रारूप में खेलते हैं और शनिवार को उन्हें अनुमति मिल गयी कि वह इंग्लैंड में थोड़ा देर से राष्ट्रीय टीम से जुड़ सकते हैं ताकि वह अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। शोएब टी20 मैचों में खेलेंगे और उन्हें पीसीबी ने 24 जुलाई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ने की अनुमति दे दी है क्योंकि वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध के कारण मलिक अपनी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और एक साल के बेटे इजहान से पांच महीने से मिल नहीं पाये हैं।

सानिया और इजहान दोनों भारत में हैं जबकि वह सियालकोट में अपने घर में थे। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बयान में इसकी जानकारी दी। 29 सदस्यीय पाकिस्तान टीम 28 जून को मैनचेस्टर के लिये रवाना होगी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) उनके देर से वहां पहुंचने पर सहमत हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने एक बयान में कहा, ‘‘शोएब मलिक अपनी प्रतिबद्धताओं और फिर कोविड-19 महामारी के कारण लगे अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध के कारण करीब पांच महीनों से अपने परिवार से नहीं मिले हैं। ” उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा पांबदियों में अब धीरे धीरे ढील दी जा रही है तो यह परिवार से मिलने के मौका दे सकता है। हमें शोएब के अनुरोध का सम्मान करना चाहिए इसलिये हमने ईसीबी से बात की जो हालात समझता है और उन्होंने शोएब को 24 जुलाई को प्रवेश करने की सहमति दे दी।”(एजेंसी)