तमिलनाडु के जी आकाश भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने

Loading

चेन्नई. तमिलनाडु के जी आकाश देश के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जबकि उनके राज्य के एम प्रणेश और गोवा के अमेया ऑडी अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स बन गये हैं। आकाश के ग्रैंडमास्टर खिताब की अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) परिषद की हाल में हुई बैठक में पुष्टि की गयी। चेन्नई के इस खिलाड़ी की फिडे रेटिंग 2495 है।

उन्होंने कहा कि वह ग्रैंडमास्टर बनकर खुश हैं और उनका लक्ष्य अपनी रेटिंग 2600 तक पहुंचाना है। आकाश ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं भारत के ग्रैंडमास्टरों की सूची में शामिल होकर खुश हूं। यह मेरे लिये विशेष पल है। मैं कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और मेरा लक्ष्य जितना जल्दी हो सके 2600 रेटिंग हासिल करना है।”(एजेंसी)