File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय पहलवान दीपक पुनिया (Deepak Punia) का मुकाबला सैन मैरिनो के अमीन माइल्स नाजिम (Amine Myles Nazem) के साथ था। जहां वह कांस्य पदक जीतने में असफल रहे। जिसके साथ भारत को भी काफी निराशा हुई है। हालांकि दीपक ने अमीन को कांटे की टक्कर दी है। लेकिन फिर भी वह उनसे 4-2 से हार गए। 

    बता दें कि पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) सेमीफाइनल में अमेरिका के डेविड टेलर से हर गए थे। जहां उन्हें कांस्य पदक जीतने का मौका मिला था। इस मौका के वह फायदा नहीं उठा पाए और टोक्यो ओलंपिक में उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा।  

    वहीं टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने इतिहास रचते हुए फाइनल में सिल्वर मेडल को अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में रवि का मुकबला जवुर उगुवेय से था। जिसमें जवुर ने उन्हें 4-7 से हरा दिया। हालांकि भारत के नाम सिल्वर मेडल हो गया है।