TV umpire to decide front foot no ball in England and Pakistan Test series

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला के दौरान फ्रंटफुट नोबॉल का फैसला मैदानी अंपायर नहीं बल्कि टीवी अंपायर करेंगे।

Loading

दुबई. क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला के दौरान फ्रंटफुट नोबॉल का फैसला मैदानी अंपायर नहीं बल्कि टीवी अंपायर करेंगे।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को इसकी घोषणा की। आईसीसी ने कहा कि फ्रंटफुट नोबॉल तकनीक की समीक्षा करने के बाद भविष्य में इसका इस्तेमाल जारी रखने पर फैसला लिया जायेगा।

आईसीसी ने ट्वीट किया ,‘‘ इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला में फ्रंटफुट नोबॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। दोनों टीमों ने इसके लिये सहमति जताई है।” इसमें कहा गया ,‘‘इस श्रृंखला में तकनीक के इस्तेमाल की समीक्षा करने के बाद भविष्य के लिये फैसला लिया जायेगा।” हाल ही में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे श्रृंखला में भी इसका इस्तेमाल किया गया। पिछले साल भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला में इसका प्रयोग किया गया था। (एजेंसी)